अमेरिका से आई खबर ने भरा बुलियन मार्केट में जोश, सोना 1000 और चांदी 1100 रुपए हुए महंगा, चेक करें रेट्स
बुलियन मार्केट में जोश की मुख्य वजह फेड पॉलिसी में रेट कट पर आया गाइडेंस है. इसके तहत 2024 के अंत तक ब्याज दरों में 3 कटौती की बात कही गई है. इसके चलते 10-ईयर का सरकारी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स नीचे आ गए. साथ ही सोने की डिमांड में इजाफा हुआ, जोकि सुरक्षित निवेश है.
बुलियन मार्केट में गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी है. सोने और चांदी में करीब 1000 रुपए से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही. आज (21 मार्च) दोनों के रेट्स में जोरदार उछाल की वजह अमेरिकी से आई खबर है. अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने 2024 के अंत तक 3 बार ब्याज दरों में कटौती के गाइडेंस को बरकरार रखा है. नतीजनत, MCX ही नहीं कॉमैक्स पर भी सोने के रेट नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं.
घरेलू बाजार में सोने का भाव
MCX पर सोने का भाव करीब 1000 रुपए की मजबूती के साथ नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा. 10 ग्राम सोने का भाव 66701 रुपए पर पहुंचा. शुरुआती कारोबार में भाव 66778 रुपए तक भी पहुंचा, जोकि अब तक का सबसे महंगा रेट है. चांदी का भाव भी चढ़ गया है, जोकि 1130 रुपए की उछाल के साथ 76445 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही. शुरुआती कारोबार में भाव 78323 रुपए तक भी पहुंची. बता दें कि चांदी की ऑल टाइम हाई लेवल 79566 रुपए प्रति किलोग्राम है.
कॉमैक्स पर सोना-चांदी
कॉमैक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही. कॉमैक्स पर सोना 2200 डॉलर प्रति ऑन्स के पार ट्रेड कर रहा, जोकि शुरुआती कारोबार में 2224 डॉलर तक भी पहुंचा. सोने का यह रेट नया ऑल टाइम हाई है. चांदी भी 3% की मजबूती के साथ रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गई.
फेड के गाइडेंस ने जोश
TRENDING NOW
बुलियन मार्केट में जोश की मुख्य वजह फेड पॉलिसी में रेट कट पर आया गाइडेंस है. इसके तहत 2024 के अंत तक ब्याज दरों में 3 कटौती की बात कही गई है. इसके चलते 10-ईयर का सरकारी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स नीचे आ गए. साथ ही सोने की डिमांड में इजाफा हुआ, जोकि सुरक्षित निवेश है.
09:34 AM IST