Gold-Silver Price: फेस्टिव सीजन में बढ़ गई सोने की चमक, ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया भाव
Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछाल के बीच घरेलू वायदा और सर्राफा बाजार में गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. कॉमेक्स पर कल सोने ने 2700 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया था तो घरेलू बाजार में भी भाव 77,000 के ऊपर लाइफ हाई पर पहुंचा था.
Gold-Silver Price: फेस्टिव सीजन में सोने की चमक तेज हो गई है. हल्की सुस्ती के बाद गोल्ड एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछाल के बीच घरेलू वायदा और सर्राफा बाजार में गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. कॉमेक्स पर कल सोने ने 2700 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया था तो घरेलू बाजार में भी भाव 77,000 के करीब लाइफ हाई पर पहुंचा था. सर्राफा बाजार में भी सोना नई ऊंचाईयां छू रहा है.
आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना हल्की गिरावट पर दिखा फिर इसमें करीब 60 रुपये की तेजी दर्ज हुई और ये 76,726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखा. कल ये 76,664 पर बंद हुआ था. सिल्वर में इस दौरान 490 रुपये की गिरावट आई थी और 91,693 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हो रहा था. कल ये 92,183 रुपये पर बंद हुआ था.
सोने के रिटेल भाव में रिकॉर्ड हाई ऊंचाई
आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई.
मंगलवार को पिछले सत्र में सोना 78,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ताजा लिवाली के कारण चांदी भी 1,000 रुपये उछलकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मंगलवार को यह 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये उछलकर 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी की वजह स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मजबूत मांग को बताया. इसके अलावा, शेयर बाजारों में गिरावट से भी सोने में तेजी को बल मिला क्योंकि निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाले असेट्स की ओर रुख किया.
10:49 AM IST