सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, देखें सर्राफा बाजार का रेट
सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. एक बार फिर शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है. (फाइल फोटो)
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है. (फाइल फोटो)
सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. एक बार फिर शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 196 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया. चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. इंडस्ट्री डिमांड गिरने से एक किलोग्राम चांदी के दाम 956 रुपए गिर गए है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट अब थम सकती है. क्योंकि, मूडीज के भारत के आउटलुक घटाने के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ी है. इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ने की आशंका है. लिहाजा, अगले एक से दो दिन में सोने की कीमतों में फिर से तेजी आने की संभावना है.
शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 38,902 रुपए प्रति दस ग्राम से गिरकर 38,706 रुपए पर आ गए हैं. वहीं, गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना का भाव 38,930 रुपए प्रति 10 ग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1471 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.06 डॉलर प्रति औंस रही. दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 956 रुपए गिरकर 45,498 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं. वहीं, गुरुवार को चांदी का भाव 46,454 रुपए प्रति किलोग्राम था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया है. इससे भारत में विदेशी निवेश को झटका लग सकता है. शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है. लिहाजा इसका असर सोने की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा. हालांकि, इसकी संभावनाएं काफी कम है.
06:32 PM IST