चांदी की कीमत में भारी उछाल, सोने का उत्साह रहा ठंडा, ताजा भाव यहां जान लें
चांदी की कीमत (silver price today) भी 596 रुपये की बढ़त के साथ 69,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत (silver price) में शुक्रवार को जोरदार मजबूती देखी गई, हालांकि सोने (Gold) में मामूली बढ़ोतरी ही देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये महंगा होकर 51,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्कट में बहुमूल्य धातु की कीमतों में गुरुवार रात आई तेजी के बाद घरेलू बाजार में मूल्यवान धातु के भाव में मजबूती आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी 596 रुपये हुई महंगी
चांदी की कीमत (silver price today) भी 596 रुपये की बढ़त के साथ 69,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्कट में सोना और चांदी दोनों के ही भाव क्रमश: 1,956 डॉलर प्रति औंस और 25.54 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी.
सोना क्यों रहा स्थिर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 1,956 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहा था. इससे सोने की कीमतों में स्थिरता रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बढ़ने और कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी के बीच निवेशकों की तरफ से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा मांग बढ़ने से सोना चार में से लगातार तीसरे सप्ताह फायदे में रहा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सोना वायदा कीमत में गिरावट
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 98 रुपये की गिरावट के साथ 51,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल सप्लाई वाला अनुबंध का भाव 98 रुपये या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 6,603 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,964.60 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चांदी का वायदा भाव बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी का वायदा भाव शुक्रवार को 30 रुपये की तेजी के साथ 69,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई सप्लाई वाला अनुबंध 30 रुपये या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 7,145 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 25.92 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.
07:33 PM IST