सहालग में चढ़ने लगे सोने के दाम, फिर 33 हजारी हुआ सोना
विदेशों में मजबूती और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली के समर्थन से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 90 रुपये की तेजी के साथ 33,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
दिल्ली में चांदी भी 715 रुपये की तेजी के साथ 38,725 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. (Reuters)
दिल्ली में चांदी भी 715 रुपये की तेजी के साथ 38,725 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. (Reuters)
विदेशों में मजबूती और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली के समर्थन से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 90 रुपये की तेजी के साथ 33,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से दिल्ली में चांदी भी 715 रुपये की तेजी के साथ 38,725 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी.
विदेशी बाजार में सोना 1300 डॉलर के पार गया
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सोने के 1,300 डॉलर के ऊपर चले जाने से घरेलू बाजार में भी पीली धातु के प्रति धारणा मजबूती की बनी हुई है. न्यूयॉर्क में सोने का भाव चढ़ कर 1,305 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 15.31 डॉलर प्रति औंस के पिछले बंद भाव पर स्थिर रही. मंगलवार को सोने में 235 रुपये की गिरावट आई थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में 90 रुपए चढ़ा
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 90-90 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,070 रुपये और 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. आठ ग्राम की गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई पर पूर्ववत कायम रही.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
चांदी हाजिर में 715 रुपये की तेजी
चांदी हाजिर 715 रुपये की तेजी के साथ 38,725 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 87 रुपये की हानि के साथ 37,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. चांदी सिक्कों की भी अच्छी मांग के समर्थन से 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 80,000 रुपये और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ.
04:30 PM IST