Gold फिर चढ़ा-चांदी में भी तेजी, अब 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए खर्चने पड़ेंगे इतने रुपए
कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर निवेशक काफी चिंतित दिख रहे हैं. वह सुरक्षित जगह निवेश कर रहे हैं. गुरुवार को शेयर बाजार में जहां गिरावट का दौर रहा वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में गुरुवार को सोना (Gold) 78 रुपये की तेजी के साथ 43,513 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
चांदी भी इस दौरान 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गई. (Dna)
चांदी भी इस दौरान 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गई. (Dna)
कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर निवेशक काफी चिंतित दिख रहे हैं. वह सुरक्षित जगह निवेश कर रहे हैं. गुरुवार को शेयर बाजार में जहां गिरावट का दौर रहा वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में गुरुवार को सोना (Gold) 78 रुपये की तेजी के साथ 43,513 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
HDFC सिक्यूरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,435 रुपए पर बंद हुआ था. चांदी भी इस दौरान 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गई जबकि पिछला बंद भाव 48,095 रुपये रहा था.
HDFC सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodity) तपन पटेल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई मजबूती से दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने के भाव में 78 रुपये की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी थी और इनके भाव क्रमश: 1,649 डालर और 18.05 डालर प्रति औंस पर चल रहे थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बृहस्पतिवार को सोने का वायदा भाव 279 रुपये की बढ़त के साथ 42,989 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का वायदा भाव 539 रुपये चढ़कर 47,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी का मार्च अनुबंध 539 रुपये या 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,115 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 4,163 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 537 रुपये या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,660 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 1,764 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
07:22 PM IST