लगातार छठे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट, देखें नया रेट
दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम (Gold price today in delhi) में बुधवार को 73 रुपये की गिरावट देखी गई. सोना गिरावट के बाद 38,486 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव गिर गया.
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव गिर गया.
दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम (Gold price today in delhi) में बुधवार को 73 रुपये की गिरावट देखी गई. सोना गिरावट के बाद 38,486 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी (Gold price today ) की कीमतों में गिरावट और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होने से पिछले हफ्ते दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना (Gold price today delhi) 420 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था. वहीं चांदी (Silver price in delhi)1475 रुपये फिसलकर 44,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
रुपये में मजबूती से गिरा सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विशेषज्ञ के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 73 रुपये गिर गया. अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. इसी के चलते सोने के दामों में गिरावट देखी गई.
चांदी के दाम भी गिरे
दिल्ली सराफा बाजार में चांदी (silver price toady) भी 89 रुपये गिरकर 44,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मंगलवार को चांदी 44,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अमेरिका और चीन की बातचीत पर सबकी नजर
इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,464.8 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर रही. पटेल ने कहा , अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के ब्याज पर फैसले से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना का भाव सीमित दायरे में रहा. वैश्विक बाजार अमेरिका - चीन व्यापार वार्ता से नए रुख का इंतजार कर रहा है. इस वार्ता के रुख पर ही अाने वाले दिनों में सोना के दाम तय होंगे.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Dec 11, 2019
06:39 PM IST
06:39 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़