2016 के बाद इस महीने सोने में बड़ी गिरावट, जानिए क्या हो गए 10 ग्राम के रेट
सोने (Gold prices today) के दामों में नवम्बर महीने में 2016 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. सिर्फ नवम्बर महीने में सोने के दामों में 3.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. बाजार जानकारों के मुताबिक सोने में निवेश शुरू करने का बेहतर मौका है.
सोने में निवेश का बेहतद मौका, जानिए क्या हो गए रेट (फाइल फोटो)
सोने में निवेश का बेहतद मौका, जानिए क्या हो गए रेट (फाइल फोटो)
सोने (Gold prices today) के दामों में नवम्बर महीने में 2016 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. सिर्फ नवम्बर महीने में सोने के दामों में 3.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. बाजार जानकारों के मुताबिक सोने में निवेश शुरू करने का बेहतर मौका है. 2020 में सोने में निवेश से बेहतर रिटर्न मिल सकता है. बाजार के जानकारी अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर चल रही बातचीत पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं.
वायदा बाजार में ये हो गए दाम
सोने और चांदी (Gold and Silver) के दामों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. MCX पर सोना 308.00 रुपये की बढ़त के साथ 38031.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 347.00 रुपये की बढ़त के साथ 44,506.00 रुपये प्रति किली पर पहुंच गई.
और आकर्षक हो सकता है सोना
सोने दामों में सितम्बर से अब तक गिरावट लगातार जारी है. बाजार के जानकारों का मानना है कि दामों में कुछ और गिरावट देखी जा सकती है. लेकिन गिरावट का आखिरी स्तर क्या होगा ये आजतक कोई नहीं जान सका है. ऐसे में आपको सोने में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए.
TRENDING NOW
ETF के जरिए शुरू करें निवेश
BPN फिनकैप के निदेशक एके निगम के मुताबिक सोने में लगातार गिरावट से सोने में निवेश का बेहतर मौका है. लेकिन सोने में गोल्ड ईटीएफ (exchange-traded fund) के जरिए निवेश किया जाए और वो भी एसआईपी (SIP ) के जरिए तो निवेशक को बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं. एसआईपी (SIP ) के जरिए निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर सोने के दामों में और गिरावट आती है तो आपको उस गिरावट का फायदा मिलेगा और आपकी निवेश की लागत कम हो जाएगी.
ETF के ये हैं फायदे
सामान्य तौर पर लोग जवेलरी और सोने के सिक्कों या बार के जरिए सोने में निवेश करते हैं. लेकिन इसका इसका नुकसान ये है कि एक तरफ जहां आपको इसकी सुरक्षा की चिंता रहती है वहीं आप जब इसे बेचने जाते हैं तो ज्वैलरी आपको सही रेट नहीं देता है. ETF में आपको न तो सोने की सुरक्षा की चिंता है और न ही उसे बेचने में किसी तरह की समस्या आती है. आप हर महीने आधा ग्राम या एक ग्राम सोने से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.
ETF के जरिए निवेश का ये है फायदा
- फिजिकल गोल्ड की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड में आपको शुद्धता की चिंता नहीं करनी होती.
- गोल्ड ईटीएफ आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है, गोल्ड खरीदने के लिए सुनार के पास जाना होगा.
- गोल्ड ईटीएफ आपके डीमैट एकाउंट में रहता है. इसके चोरी होने की चिंता नहीं होती.
- फिजिकल गोल्ड की तुलना में इलेक्ट्रोनिक गोल्ड खरीदने और बेचने में बहुत कम चार्जेज लगते हैं
05:53 PM IST