नवरात्रि के पहले Gold Price पर गुड न्यूज, सस्ता हुआ सोना, लेकिन क्या और चढ़ने वाले हैं दाम?
Gold Price Today on 2nd October 2024: मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड हाई के पास कारोबार कर रहा है, तो घरेलू बाजारों में इसमें नरमी देखी जा रही है.
Gold Price Today on 2nd October 2024: सोने के दामों में इस हफ्ते लगातार उतार-चढ़ाव देखी जा रही है. खासकर फेस्टिव सीजन के पहले सर्राफा बाजार और वायदा बाजार दोनों ही जगहों पर हलचल बनी हुई है. मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड हाई के पास कारोबार कर रहा है, तो घरेलू बाजारों में इसमें नरमी देखी जा रही है. हालांकि, इसके बावजूद वायदा बाजार में सोना 75,500 के ऊपर तो सर्राफा बाजार में ये 77,700 पर पहुंच गया है.
सर्राफा बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव?
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में 10 दिन से चली आ रही तेजी थम गई और यह 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोमवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, स्थानीय बाजारों में मंगलवार को चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम स्थिर रही.
इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के दाम में गिरावट थी. कल येलो मेटल 116 रुपये की गिरावट के साथ 75,550 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 15 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 91,390 रुपये पर बंद हुई थी.
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी-जिंस एवं मुद्रा मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की ओर से फेडरल रिजर्व द्वारा कम आक्रामक नीतिगत ढील के पक्ष में झुकाव के कारण कल सोने की कीमतें चार दिन के निचले स्तर पर आ गईं, जिससे अमेरिकी डॉलर में उल्लेखनीय उछाल आया.’’
क्या आगे और बढ़ेंगे दाम?
मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के संघर्ष के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1% चढ़कर $2,661.63 प्रति औंस पर पहुंच गया था, इसके पहले इसने पिछले हफ्ते $2,685.42 डॉलर का ऑल टाइम हाई छू लिया था. दरअसल, तनाव बढ़ने से निवेशकों के बीच अफरातफरी मचेगी और वो इक्विटी मार्केट के रिस्क से बचकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर पैसा डालेंगे. इससे वायदा बाजार के साथ-साथ सर्राफा बाजार में भी कीमतें चढ़ेंगी. और वैसे भी फेस्टिव सीजन के डिमांड में कीमतें पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ी हैं, ऐसे में सारे ही ट्रिगर्स सोने की कीमतों में तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं.
11:14 AM IST