उछल गए सोने के दाम, चांदी ₹1,300 से ज्यादा हुई महंगी, देख लें आज कितने महंगे हुए Gold-Silver
Gold Price Today: सोमवार को दोनों ही मेटल्स अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. भारतीय वायदा बाजार में सोना लगभग ढाई सौ रुपये तो चांदी 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज कर रही थी.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में सोमवार (27 मई) को तेजी लौटती दिख रही है. पिछले हफ्ते की शुरुआत के साथ सोने-चांदी ने रिकॉर्ड हाई बनाया था, लेकिन इसके बाद यहां बड़ा करेक्शन भी आया था. सोना 2,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. लेकिन सोमवार को दोनों ही मेटल्स अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. भारतीय वायदा बाजार में सोना लगभग ढाई सौ रुपये तो चांदी 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज कर रही थी.
MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के रेट
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना सुबह 10 बजे के आसपास 240 रुपये (0.34%) की तेजी के साथ 71,496 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को ये 71,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 1352 रुपये या (1.49%) की तेजी के साथ 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. पिछले सत्र में ये 90,548 पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में नरमी
US फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की ठंडी पड़ती आशाओं के बीच सोने की रैली भी खत्म होती दिखाई दे रही है. शु्क्रवार के कारोबार में सोना हल्की तेजी लेकर चढ़ा था, लेकिन पिछले साढ़े पांच महीनों में इनमें सबसे ज्यादा गिरावट आ चुकी है. दिसंबर के बाद ये पिछले हफ्ते पहली बार 3 पर्सेंट तक गिर गया. सोना कॉमेक्स पर बीते हफ्ते 2,449 डॉलर पर पहुंचा था, लेकिन अबतक ये 100 डॉलर तक गिर चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल मार्केट में डॉलर में गिरावट के बाद स्पॉट गोल्ड 0.2 पर्सेंट चढ़कर 2,332.77 डॉलर पर पहुंचा था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 पर्सेंट गिरकर 2,334.50 डॉलर पर पहुंचा था.
सर्राफा बाजार में भी गिरावट
अगर सर्राफा बाजार के रेट देखें तो यहां भी गिरावट नजर आ रही थी. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 900 रुपये टूटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पूर्व बुधवार को रुपये में 50 रुपये की मामूली गिरावट आई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने में गिरावट आई. आंकड़ों से इस धारणा को मजबूत किया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय के लिए ब्याज दर को ऊंचा रखेगा. इस बीच, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 92,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
10:51 AM IST