उछल गए सोने के दाम, चांदी ₹1,300 से ज्यादा हुई महंगी, देख लें आज कितने महंगे हुए Gold-Silver
Gold Price Today: सोमवार को दोनों ही मेटल्स अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. भारतीय वायदा बाजार में सोना लगभग ढाई सौ रुपये तो चांदी 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज कर रही थी.
10:51 AM IST
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में सोमवार (27 मई) को तेजी लौटती दिख रही है. पिछले हफ्ते की शुरुआत के साथ सोने-चांदी ने रिकॉर्ड हाई बनाया था, लेकिन इसके बाद यहां बड़ा करेक्शन भी आया था. सोना 2,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है. लेकिन सोमवार को दोनों ही मेटल्स अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. भारतीय वायदा बाजार में सोना लगभग ढाई सौ रुपये तो चांदी 1300 रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज कर रही थी.
MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के रेट
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना सुबह 10 बजे के आसपास 240 रुपये (0.34%) की तेजी के साथ 71,496 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को ये 71,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 1352 रुपये या (1.49%) की तेजी के साथ 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. पिछले सत्र में ये 90,548 पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में नरमी
US फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की ठंडी पड़ती आशाओं के बीच सोने की रैली भी खत्म होती दिखाई दे रही है. शु्क्रवार के कारोबार में सोना हल्की तेजी लेकर चढ़ा था, लेकिन पिछले साढ़े पांच महीनों में इनमें सबसे ज्यादा गिरावट आ चुकी है. दिसंबर के बाद ये पिछले हफ्ते पहली बार 3 पर्सेंट तक गिर गया. सोना कॉमेक्स पर बीते हफ्ते 2,449 डॉलर पर पहुंचा था, लेकिन अबतक ये 100 डॉलर तक गिर चुका है.
TRENDING NOW
)
LIC: 30 के बाद घर बैठे जिंदगीभर कमाई कराएगी ये स्कीम! सिर्फ 1 बार भरना होगा प्रीमियम, आधा भारत इस प्लान से अनजान
)
8th CPC Salary Calculator: ग्रेड-पे 1800, 1900, 2000, 2400, 2800, 4200, 4600 पर कितनी होगी नई नेट सैलरी?
)
Swiggy के शेयर में बरसने वाला है पैसा! मिल सकता है 88% तक रिटर्न; 5 लाख रीटेल निवेशकों के लिए तगड़ी रिपोर्ट
)
नहीं भरूंगा ITR.. देखता हूं कोई क्या कर लेगा! आप भी ये सोचते हैं? जान लें 5 नतीजे, दिमाग से निकाल देंगे ख्याल
)
वीकेंड में स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी को गुड न्यूज! मिला ₹1,504 करोड़ का ऑर्डर, Q1 मुनाफा 93.6% बढ़ा
)
आधा भारत नहीं जानता SIP का 'अमीर' बनाने वाला 25x15x25 फॉर्मूला, जान गए तो बन जाएंगे ₹4 करोड़ के मालिक, समझें कैलकुलेशन
)
आधा भारत नहीं जानता है स्टेप-अप SIP में इन्वेस्टमेंट के 6 धांसू फायदे, एक बार समझ लिया तो लाइफ टाइम के लिए खत्म हो जाएगी पैसे की टेंशन!
)
आधे युवा अनजाने में करते हैं ये 7 फाइनेंशियल गलतियां! 30 से पहले नहीं सुधारीं तो समझिए खुद मार रहे हैं पैरों पर कुल्हाड़ी
)
करोड़पति बनने का सीक्रेट फॉर्मूला लीक! बैंक में पैसा डालने से अच्छा है इन जगहों पर लगाएं, पैसों की होगी बरसात...
ग्लोबल मार्केट में डॉलर में गिरावट के बाद स्पॉट गोल्ड 0.2 पर्सेंट चढ़कर 2,332.77 डॉलर पर पहुंचा था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 पर्सेंट गिरकर 2,334.50 डॉलर पर पहुंचा था.
सर्राफा बाजार में भी गिरावट
अगर सर्राफा बाजार के रेट देखें तो यहां भी गिरावट नजर आ रही थी. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 900 रुपये टूटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पूर्व बुधवार को रुपये में 50 रुपये की मामूली गिरावट आई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने में गिरावट आई. आंकड़ों से इस धारणा को मजबूत किया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय के लिए ब्याज दर को ऊंचा रखेगा. इस बीच, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 92,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
तूलिका कुशवाहा
तूलिका कुशवाहा
Assistant News Editor Tulika Kushwaha is a business journalist at Zee Business Digital, with over 8 years of experience in the industry. She has previously worked with NDTV, Mon ...Read More
10:51 AM IST

)
)
)
)
)
)
सोने के लिए बुरा जा रहा हफ्ता, चांदी भी लुढ़की; MCX पर घट गए हैं भाव- कर लें चेक
Gold-Silver Price: सोने में जारी है गिरावट, लेकिन चांदी की रैली जारी- इस वजह से सस्ता हुआ सोना
सोने को लगी 'ट्रेड डील' की नजर! MCX पर लुढ़क गए दाम, चांदी भी फिसली- लेकिन गहने खरीदने हैं तो पढ़ लें पूरी खबर
Gold Price Today: 1 हफ्ते में ₹700 से अधिक बढ़ा सोना, MCX पर गोल्ड-सिल्वर दोनों चढ़े
BIS का बड़ा फैसला! अब 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की भी होगी हॉलमार्किंग, जानें 10 ग्राम Gold का क्या होगा रेट