Gold Price today: सोना-चांदी दोनों हुए पस्त,कीमतों में भारी गिरावट,खरीदारी से पहले नोट कर लें करेंट रेट
Gold Price today: पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 46 रुपये की गिरावट के साथ 50,548 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत (Gold Price) में 0.33 प्रतिशत की तेजी थी.
कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत (Gold Price) में 0.33 प्रतिशत की तेजी थी.
Gold Price today: बहुमूल्य धातु सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना का भाव 70 रुपये घटकर 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold Price) 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसी तरह चांदी की कीमत (Silver Price) भी 621 रुपये टूटकर 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बीती रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 70 रुपये की कमी आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर था,जबकि चांदी 20.97 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत (Gold Price) में 0.33 प्रतिशत की तेजी थी.
सोना वायदा कीमत भी धड़ाम
सटोरियों की तरफ से अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 46 रुपये की गिरावट के साथ 50,548 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोना 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,548 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 12,159 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना (Gold) वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,823.90 रुपये प्रति औंस रह गया.
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत (Silver Price) 254 रुपये की गिरावट के साथ 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाले चांदी (Silver) के अनुबंध की कीमत 254 रुपये या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.इसमें 9,434 लॉट के लिए कारोबार हुआ.वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.93 डॉलर प्रति औंस रह गया.
09:04 PM IST