बाजार खुलते ही सोने के दामों में जोरदार तेजी, जानिए कहां तक जा सकते है रेट
सोने के दामों (Gold price today) में सोमवार 13.4.2020 को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई. MCX पर सोना सुबह 10.00 बजे के करीब 468.00 रुपये की तेजी के साथ 45762.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जून वायदा के लिए सोना 434.00 रुपये की तेजी के साथ 45920.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 259.00 प्रति किलो की तेजी देखी गई. तेजी के बाद चांदी 43761.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने और चांदी के दामों में जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
सोने और चांदी के दामों में जोरदार तेजी (फाइल फोटो)
सोने के दामों (Gold price today) में सोमवार 13.4.2020 को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई. MCX पर सोना सुबह 10.00 बजे के करीब 468.00 रुपये की तेजी के साथ 45762.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जून वायदा के लिए सोना 434.00 रुपये की तेजी के साथ 45920.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 259.00 प्रति किलो की तेजी देखी गई. तेजी के बाद चांदी 43761.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है सोना
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने (Gold) का भाव करीब साढ़े सात साल के शिखर पर चला गया है जिससे भारतीय वायदा बाजार (Indian Futures Market) में भी सोना नए शिखर की ओर है. पिछले सप्ताह 7 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार (Domestic futures market) में सोने का भाव 45,720 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. मगर इस सप्ताह सोना 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर नई ऊंचाई को छू सकता है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में सोने का भाव 1,754.50 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद 1,752 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जोकि अक्टूबर 2012 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया (GJTCI) के प्रेसिडेंट शांतिभाई पटेल कहते हैं कि बहरहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में जो तेजी आई है उसी से घरेलू वायदा बाजार भी तेज है क्योंकि हाजिर बाजार में कारोबार ठप है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशकों की पसंद बना सोन
कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है जिसके चलते घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबार बंद है, लेकिन वायदा बाजार में कारोबार चल रहा है. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना इस समय निवेशक का सबसे पसंदीदा साधन है.
10:31 AM IST