सोने ने रचा इतिहास, पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव हुआ ₹75,200 के पार, चांदी भी रिकॉर्ड हाई पर
Gold Price Today: वायदा बाजार में सोने की कीमत पहली बार 75,200 के पार निकल गया है. चांदी भी 92,200 रुपये के स्तर के ऊपर पहुंच गया है. कॉमेक्स पर COMEX पर भी भाव 2,665 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई के पार है.
Gold Price Today: त्योहारों के पहले सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखी जा रही है. सोना नया रिकॉर्ड हाई छूकर इतिहास बना रहा है. वायदा बाजार में सोने की कीमत पहली बार 75,200 के पार निकल गया है. कॉमेक्स पर पर COMEX पर भी भाव 2,665 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई के पार है. इसका असर वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दिख रही है. उधर, कल चांदी भी 3300 रुपए उछलकर 92500 के ऊपर पहुंची थी, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी 4 परसेंट की बड़ी छलांग लगाकर भाव 32 डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी.
आज वायदा बाजार (MCX) में 250 रुपये की तेजी के साथ 75,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इंट्राडे में इसने 76,000 रुपये का स्तर भी छुआ था. सोना 6 महीने में 15,000 से ज्यादा महंगा हो चुका है. ग्लोबल गोल्ड $2,670 के रिकॉर्ड तक पहुंचा. कल ये 75,003 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी में आज थोड़ी गिरावट थी. इसमें 169 रुपये की गिरावट के साथ 92,224 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा था. कल ये 92,393 पर बंद हुई थी. चांदी 4 महीने में सबसे मंहगे भाव पर पहुंच चुकी है. इस साल चांदी में 25% की तेजी दर्ज हो चुकी है.
सोने-चांदी के सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?
विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. बाजार सूत्रों के अनुसार, सोमवार को सोना छह महीने के अंतराल के बाद 76,950 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. पीली धातु ने इससे पहले इस साल 22 मार्च को 76,950 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. औद्योगिक उपभोक्ताओं की ताजा मांग के कारण चांदी भी मजबूत होकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. इस बीच, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर कारोबार कर रही थीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि कई अमेरिकी फेडरल रिजर्व सदस्यों ने ब्याज दरों में और अधिक कटौती के लिए दरवाजा खुला रखा है.’’
10:57 AM IST