सोने हुआ महंगा, चांदी के भी बढ़े दाम, जानिए आज की नई कीमत
सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल आया है. अगर आप आज सोना (gold price today) खरीदते हैं तो आपको कल की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. सोमवार को सोने के दाम में 391 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है.
सोमवार को सोने के दाम में 391 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है.
सोमवार को सोने के दाम में 391 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है.
सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल आया है. अगर आप आज सोना (gold price today) खरीदते हैं तो आपको कल की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. सोमवार को सोने के दाम में 391 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 42,616 रुपए हो गई हैं. वहीं, चांदी (Silver price today) की कीमतों में 713 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. आइए आपको आज के सोने-चांदी के दाम बताते हैं-
सोने के दाम में आई तेजी
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते सोने के भाव में यह तेजी आई है. शनिवार को यही सोना 42,225 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 222 रुपए सस्ता हुआ था.
जानिए आज के सोने के दाम
सोमवार को अगर चांदी की बात करें तो इसमें 713 रुपए की जबरदस्त तेजी आई है. आज चांदी का भाव 46,213 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. पिछले सत्र में चांदी 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में तेजी के चलते चांदी में यह उछाल देखा गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गोल्ड के इंटरनेशनल प्राइस
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में वैश्विक कीमतों में तेजी के कारण 391 रुपए की बढ़त हुई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, तो सोना सोमवार को बढ़त के साथ 1,604 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सोमवार को महंगा हुआ सोना
पटेल ने बताया कि सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के पिछले हफ्ते 1,585 डॉल प्रति औंस तक गिर जाने के बाद सोमवार को बढ़त के साथ 1,600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच जाने के कारण घरेलू बाजार में सोने की हाजिर कीमतों में इजाफा देखा गया है.
06:27 PM IST