सोने के भाव में महीने की सबसे बड़ी गिरावट, एक झटके में हुआ इतना सस्ता, जानें नया रेट
सोने का भाव में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फरवरी में अब तक सोने के भाव में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. डिमांड में आई कमी से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना के भाव गिर गया.
सोने की कीमतों में डिमांड घटने की वजह से गिरावट आई है.
सोने की कीमतों में डिमांड घटने की वजह से गिरावट आई है.
सोने का भाव में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फरवरी में अब तक सोने के भाव में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. डिमांड में आई कमी से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना के भाव 396 रुपए टूटकर 40,871 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 41,267 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी के दाम भी 179 रुपए घटकर 46,881 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए. मंगलवार को चांदी 47,060 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी.
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने की कीमतों में डिमांड घटने की वजह से गिरावट आई है. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 396 रुपए नीचे आ गया है. वैश्विक बाजारों में एक दिन पहले आई गिरावट से यहां भी सोने की कीमतें नीचे आईं. इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.17 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,554 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था. वहीं, चांदी भी 17.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.
वायदा बाजार में क्या है सोने का भाव
वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रवृत्ति के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में सोना बुधवार को 255 रुपए की तेजी के साथ 40,230 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिए सोना 255 रुपए यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,230 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसमें 2,173 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं, जून महीने की डिलिवरी के लिए पीली धातु 239 रुपए यानी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 40,405 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसमें 153 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से सोने के भाव में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 1,563 डॉलर प्रति औंस रहा.
वायदा बाजार में चांदी मजबूत
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच हाजिर मांग बढ़ने के कारण सटोरियों के सौदा बढ़ाए जाने से चांदी का भाव बुधवार को 382 रुपए बढ़कर 45,916 रुपए किलो पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिए चांदी 382 रुपए यानी 0.84 प्रतिशत मजबूत होकर 45,916 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. इसमें 3,628 लॉट के लिए कारोबार हुआ. मई महीने की डिलिवरी के लिए चांदी की कीमत 369 रुपए यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,418 रुपए किलो रही. इसमें 45 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से चांदी के भाव में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयार्क में चांदी 0.62 प्रतिशत मजबूत होकर 17.67 डॉलर प्रति औंस रही.
(इनपुट: भाषा)
06:58 PM IST