2 हफ्ते में सबसे सस्ता हुआ सोना, जानिए कितना है सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के भाव
लगातार दूसरे दिन सोना के भाव में आई गिरावट से इस वक्त सोने का भाव 2 हफ्ते के निचले स्तर पर है. भारत में सोने की मजबूत मांग में नरमी का असर सोने के भाव पर पड़ा है.
रुपए में मजबूती और कमजोर मांग का सोने-चांदी की कीमतों पर असर पड़ा है.
रुपए में मजबूती और कमजोर मांग का सोने-चांदी की कीमतों पर असर पड़ा है.
हफ्ते के पहले दो दिन ही सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को आई बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. लगातार दूसरे दिन सोना के भाव में आई गिरावट से इस वक्त सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर पर है. पिछले दो हफ्तों में सोना सबसे सस्ता हो गया है. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 68 रुपए गिर गया. सोने की तरह चांदी में भी कमजोरी रही. एक किलोग्राम चांदी की कीमत 39 रुपए घट गई. एक्सपर्ट का मानना है कि रुपए में मजबूती और कमजोर मांग का सोने-चांदी की कीमतों पर असर पड़ा है.
सोना-चांदी की नई कीमत
मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 38,615 रुपए से घटकर 38,547 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. सोमवार को सोने का भाव 166 रुपए टूट था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,455.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.88 डॉलर प्रति औंस पर थी. सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट रही. एक किलोग्राम चांदी का भाव 45,200 रुपए से गिरकर 45,161 रुपए हो गया. सोमवार को चांदी की कीमतें 402 रुपए प्रति किलोग्राम गिरी थी.
2 हफ्ते के निचले स्तर पर सोने का भाव
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, रुपये में मजबूती और पीलीधातु की मांग कम होने की वजह से सोने की कीमतें गिरी हैं. उन्होंने कहा, भारत में सोने की मजबूत मांग में नरमी का असर सोने के भाव पर पड़ा है. पटेल का कहना है कि अमेरिका और चीन में ट्रेड डील होने की उम्मीद से सोने का भाव दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है.
TRENDING NOW
अभी बढ़ सकते हैं दाम
SBI समूह के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सोमैया कांति घोष ने कहा कि देश में निकट भविष्य में सोने का भाव नीचे आने की उम्मीद नहीं दिखाई देती है. हार्मुज जलडमरू, कोरियाई द्वीप और ताइवान में सैन्य टकराव की आशंका ग्लोबल इकोनॉमी और खासतौर से भारत के लिए किसी भी तरह सकारात्मक नहीं है. चालू वित्त वर्ष के आखिरी छह महीने में सोने का भाव लगातार चढ़ने की संभावना है.
04:52 PM IST