लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ गोल्ड, जानें ईद के मौके पर कितने रुपये तोला बिक रहा है सोना
Gold Price Today: आज पहली बार सोना 72,000 के पार चला गया. चांदी भी नए रिकॉर्ड हाई पर चढ़ गई है. यहां इसकी कीमत 84,700 रुपये के ऊपर निकल गई है.
सोने-चांदी की कीमतों में (gold-silver price) धुआंधार तेजी जारी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 10 अप्रैल, बुधवार को सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई है. ईद के मौके पर सोने ने आज नया रिकॉर्ड (Gold price new record) बनाया है. आज पहली बार सोना 72,000 के पार चला गया. चांदी भी नए रिकॉर्ड हाई पर चढ़ गई है. यहां इसकी कीमत 84,700 रुपये के ऊपर निकल गई है.
क्या हैं सोने-चांदी के ताजा दाम? (Gold-Silver Price Today)
वैश्विक बाजारों से मजबूती के रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें एक और नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गईं. सोना पहली बार 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 160 रुपये बढ़कर 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. मंगलवार को यह रिकॉर्ड 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.
कैसे रहे ग्लोबल संकेत?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 160 रुपये की बढ़त है.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,356 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है. गांधी ने कहा कि बुधवार को यूरोपीय कारोबार के घंटों में सोने में तेजी जारी रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सोना और चांदी अब तक के उच्चतम स्तर के आसपास मंडरा रहे हैं, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव और मार्च के लिए अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और ब्याज दर के बारे में अधिक संकेत मिलने के बीच सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग बनी हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के साथ फेडरल रिजर्व की मार्च बैठक का विवरण भी बुधवार को बाद में आने वाला है.’’
वायदा बाजार में क्या है सोने का भाव? (MCX Gold Price)
इसके अलावा चांदी की कीमतें भी मामूली बढ़त के साथ 28.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थीं. पिछले सत्र में यह 28.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोना दिन के कारोबार में 71,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिन में कारोबार के दौरान चांदी की कीमतें 83,092 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं.
07:25 PM IST