सोने-चांदी के दामों में आएगी जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या है कारण
आने वाले दिनों दिनों में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी जा सकती है. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा और हाजिर बाजार में सोने-चांदी की की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है.
MCX पर सोने के दिसम्बर वायदे में गिरे दाम (फाइल फोटो)
MCX पर सोने के दिसम्बर वायदे में गिरे दाम (फाइल फोटो)
आने वाले दिनों दिनों में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी जा सकती है. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा और हाजिर बाजार में सोने-चांदी की की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. घरेलू वायदा बाजार में सितंबर की तुलना में सोने के दामों में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आई है जबकि चांदी के दाम में 6,000 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट देखी जा रही है. दि बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि सोने के दामों में अगले तीन महीने में काफी करेक्शन देखा जा सकता है. सोने के दाम 35 से 36 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकते हैं.
इस वजह से घट रहे हैं दाम
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है. इससे निवेशकों ने सोने से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को रात 10.19 बजे सोने के दिसंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 317 रुपये की कमी देखी गई. यहां सोना 37,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, इसके पहले सोने का भाव 37,921 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का था.
MCX पर दामों में आई गिरावट
चार सितंबर 2019 को सोने का भाव MCX पर 39,885 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था, शुक्रवार को सोने के दामों में 4.9 फीसदी तक की गिरावट देखी गई. सितंबर की तुलना में घरेलू सरार्फा बाजार में सोने के दामों में करीब 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दिसम्बर वायदा में गिरे दाम
MCX पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में 431 रुपये की कमजोरी देखी गई है. यहां चांदी 44,292 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. जबकि इससे पहले दिनभर के कारोबार के दौरान चांदी का भाव 44,061 रुपये प्रति किलो रह गया था. चार सिंतबर को चांदी का भाव MCX पर 50,672 रुपये प्रति किलो तक उछला था. शुक्रवार को चांदी के दामों में 6,211 रुपये तक की गिरावट देखी गई. हाजिर में चांदी के दाम 44,380 रुपये प्रति किलो रहे.
01:01 PM IST