Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद, मंगलवार को 20 मई के बाद एक दिन में सबसे बड़ा उछाल
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के अवसर पर BSE और NSE में आज कारोबार नहीं होगा. अमेरिकीकी केंद्रीय बैंक फेड चेयरमैन द्वारा नीतिगत दरों में आक्रामक तरीके से वृद्धि के संकेत से बाजार में भारी गिरावट आई थी. इस गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार ने जोरदार वापसी की.
Ganesh Chaturthi 2022: आज देश भर में गणेश चुतर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. इस अवसर पर शेयर बाजार (Stock Market) बंद है. बीएसई और एनएसई में आज कारोबार नहीं होगा. बता दें कि मंगलवार (30 अगस्त 2022) को भारतीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1,564 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. यह सेंसेक्स में पिछले तीन महीने से अधिक में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4,165.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
20 मई के बाद किसी एक दिन में यह सबसे बड़ा उछाल
वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच बैंकिंग, आईटी और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी लौटी. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70% की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58% चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार में 20 मई के बाद किसी एक दिन में यह सबसे बड़ा उछाल है. इससे पहले सोमवार को बाजार 1.4% गिर गया था.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावल द्वारा नीतिगत दरों में आक्रामक तरीके से वृद्धि के संकेत से बाजार में भारी गिरावट आई थी. इस गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार ने जोरदार वापसी की. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक 5.47% का उछाल आया तथा बजाज फाइनेंस का शेयर 4.86% चढ़ गया.
एक दिन में 5.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की दौलत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार उछाल दर्ज किया गया जिससे निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में 5.68 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बाजार में जोरदार तेजी के बीच बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,68,305.56 करोड़ रुपये चढ़कर 2,80,24,621.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
07:35 AM IST