GAIL India Share: देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी कराएगी मोटी कमाई, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज लगा रहे दांव, मिल सकता है 50% रिटर्न
GAIL India Share Performance: अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकर्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
GAIL India Share Performance: देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड (GAIL India Ltd) के जून 2022 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में गैस कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर आया. हालांकि, जून तिमाही का प्रॉफिट इससे पिछली तिमाही के मुकाबले कम है. शुक्रवार (5 अगस्त 2022) के ट्रेडिंग सेशन में GAIL के स्टॉक में दबाव नजर आया. शेयर 4.49 फीसदी तक टूट गया. बीते एक साल में शेयर में कोई खास रिटर्न नहीं मिला. अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकर्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
कैसे रहे GAIL India के नतीजे?
देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 51% उछलकर 3,250.95 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से गैस विपणन कारोबार में मार्जिन बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,157.15 करोड़ रुपये था. हालांकि, जून तिमाही का मुनाफा इससे पिछली तिमाही के मुकाबले कम है. जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,473.77 करोड़ रुपये रहा था.
गेल का कारोबार अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 38,033.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 17,702.43 करोड़ रुपये था.
GAIL India स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की सलाह-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CLSA- Buy
अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद GAIL India के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 180 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि गैस ट्रेडिंग से PAT 22% रहा. ग्रैस ट्रेडिंग प्रॉफिट ने रिकॉर्ड हाई को मात दिया. पेट्रोकेमिकल और गैस ट्रांसमिशन सेक्टर निराशाजनक रहा. टारगेट प्राइस में कटौती करें लेकिन खरीदारी बनाए रखें. 4 अगस्त 2022 को शेयर 140 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 29 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Credit Suisse- Outperform
ग्लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने GAIL India पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 168 रुपये से घटाकर 160 रुपये कर दिया है. 4 अगस्त को शेयर 140 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर आगे शेयर में 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. उसका कहना है कि नियर टर्म में वैल्यूम और मार्जिन में गिरावट आ सकती है.
GAIL India में आगे 50% मिल सकता है रिटर्न
गेल इंडिया पर Macquarie ने सबसे ज्यादा 210 रुपये का टारगेट दिया है. 4 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 140 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे 50 फीसदी की तेजी स्टॉक में आ सकती है.
Nomura ने गेल इंडिया पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है और प्रति शेयर टारगेट 155 रुपये का किया है.
HDFC सिक्योरिटीज ने GAIL India पर Buy की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट 180 रुपये का दिया है.
JP Morgan ने गेल इंडिया पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 205 रुपये का किया.
Jefferies ने GAIL India के शेयर पर रेटिंग Buy से डाउनग्रेड कर Hold की रेटिंग दी है. साथ ही, उसने प्रति शेयर टारगेट 180 रुपये से घटाकर 130 रुपये किया.
CITI ने गेल इंडिया पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 168 रुपये से घटाकर 160 रुपये का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:16 PM IST