FPI in September: फॉरन इन्वेस्टर्स के निवेश की रफ्तार धीमी हुई, इन 5 स्टॉक्स में विदेशी निवेशक कर रहे सबसे ज्यादा खरीदारी
Foreign Portfolio Investors: सितंबर में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स के निवेश की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. सितंबर के महीने में अब तक इन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 5600 करोड़ की खरीदारी की है. जानिए किन पांच स्टॉक्स में ये सबसे ज्यादा निवेश कर रहे हैं.
Foreign Portfolio Investors: शेयर बाजार में जारी तेजी का एक बड़ा कारण विदेशी निवेशकों की वापसी भी है. सितंबर महीने में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 5593 करोड़ की खरीदारी की है. हालांकि, उनकी रफ्तार थोड़ी मंद दिख रही है. अगस्त के महीने में एफपीआई ने कुल 51204 करोड़ का शेयर खरीदा था. यह 20 महीने का उच्चतम स्तर था. लगातार नौ महीने तक बिकवाली करने के बाद विदेशी निवेशकों ने जुलाई में वापसी की थी. जुलाई में एफपीआई ने शेयर बाजार में 4989 करोड़ का निवेश किया था.
अगस्त के मुकाबले रफ्तार धीमी हो सकती है
सैंक्टम वेल्थ में प्रोडक्ट एंड सॉल्यूशन के सह-प्रमुख मनीष जेलोका ने कहा कि भारत इस महीने भी एफपीआई की शुद्ध आवक दर्ज करेगा, हालांकि अगस्त की तुलना में इसकी गति धीमी हो सकती है. अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक अर्पित जैन ने कहा कि महंगाई, डॉलर का रुख और ब्याज दर एफपीआई प्रवाह को निर्धारित करेंगे.
सितंबर में FPI का बर्ताव अनिश्चित
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजीस्ट वीके विजय कुमार ने कहा कि सितंबर में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स अनिश्चित बर्ताव कर रहे हैं. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स इस समय कई सालों के उच्चतम स्तर पर है. माना जा रहा है कि यह उच्चतम स्तर रहेगा. महंगाई की दर घटने पर आने वाले समय में फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख को नरम करेगा. इससे इमर्जिंग मार्केट में कैपिटल फ्लो आएगा. इमर्जिंग मार्केट में भारत इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में यहां FPI का इन्फ्लो तेज होगा.
इन पांच कंपनियों में FPI ने की सबसे ज्यादा खरीदारी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ICICI Securities के ऐनालिस्ट विनोद कारकी और नीरज करनानी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2022 की दूसरी छमाही में विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहेगी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने पहली छमाही में Cipla, ITC, HAL, UPL और Power Grid जैसी कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी की है. इस दौरान Tech Mahindra, HDFC, HDFC Bank, L&T Infotech और Mindtree में एफपीआई ने बिकवाली की है.
12:42 PM IST