सिर्फ 50 रुपए में खरीदें ये दमदार शेयर, पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न
जी बिजनेस रिसर्च टीम के मेंबर आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक, निवेशकों को इस समय फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशन (first source) के शेयर में निवेश करना चाहिए.
सिर्फ 50 रुपए का शेयर खरीदकर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Source: Zeebiz)
सिर्फ 50 रुपए का शेयर खरीदकर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Source: Zeebiz)
अगर आप भी बाजार (Share Market) में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे मात्र 50 रुपए का शेयर खरीद कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कम इनकम वाले लोग भी इस शेयर में पैसा लगाकर अपनी कमाई को कुछ ही समय में बढ़ा सकते हैं. जी बिजनेस रिसर्च टीम के मेंबर आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक, निवेशकों को इस समय फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशन (first source) के शेयर में निवेश करना चाहिए.
इन सेक्टर में कंपनी कर रही कारोबार
बता दें कि फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशन इस समय कॉन्टेक्ट सेंटर, ट्रांजेक्शन, प्रोसेसिंग, डेट कलेक्शन के रुप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसके अलावा कंपनी बीपीओ और हेल्थकेयर सेक्टर से भी जुड़ी हुई है.
इन देशों में कंपनी कर रही है कारोबार
कंपनी का कारोबार इस समय भारत के अलावा यूएस, यूके, श्रीलंका और फिलिपिंस में भी फैला हुआ है. कंपनी इन देशों से अच्छा मुनाफा कमा रही है.
TRENDING NOW
42 फीसदी आय यूके से होती है
कंपनी की आय का लगभग 42 फीसदी भाग सिर्फ यूके से आता है. इसके अलावा पाउंड में तेजी का फायदा भी कंपनी को मिल सकता है.
कर्ज कम करने पर कर रही फोकस
कंपनी इस समय अपने कर्ज करने पर फोकस कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने घाटे वाले कारोबार में से अपनी हिस्सेदारी बेच दी है.
सिर्फ 50 रुपए में मिल रहा है दमदार रिटर्न वाल शेयर फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशंस, जानिए अनिल सिंघवी को किन 4 कारणों से लगती है ये कंपनी दिलचस्पी#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/lYl98hlHOF
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2019
जानिए शेयर का प्राइस
इस समय फर्स्ट सोर्स शेयर का इस समय बाजार मूल्य 42.95 रुपए है. कंपनी का शेयर इस समय बाजार में हरे निशान पर कारोबार कर रही है.
कंपनी के पास है 2015 करोड़ का रिजर्व
पिछले 5 सालों में कंपनी के मुनाफे में 15 फीसदी CAGR की बढ़त हुई है. इसके अलावा कंपनी की ग्रोथ में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है. कंपनी के पास इस समय लगभग 2015 करोड़ रुपए का रिजर्व कंपनी के पास है.
फर्स्ट सोर्स पर ब्रोकर्स की राय-
खरीदें- 85.7 फीसदी
होल्ड- 14.3 फीसदी
बेचे- कोई नहीं
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शेयर में दी खरीदारी की राय
इस शेयर पर ब्रोकर्स की राय की बात करें तो 85.7 फीसदी खरीदारी की सलाह दी है. वहीं 14.3 फीसदी इस शेयर में होल्ड करने की राय दी है. इसके अलावा अभी तक इस शेयर में बिकवाली की राय नहीं दी गई है.
12:59 PM IST