Expert Stocks: पैसा लगाने का बढ़िया मौका! एक्सपर्ट की सलाह से कमाएं डबल मुनाफा, जानें कौन-सा शेयर है दमदार
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा पाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छे मौका है. मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक्स लेकर आए हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) मजबूती के साथ खुले हैं. (Share Market Update) ऐसे में ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. उन्होंने Aarti Industries Jul Fut, L&T Tech Jul Fut और Vedanta Jul Fut, में निवेश की सलाह दी है. ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है.
संजीव भसीन ने बताया कि 15 जुलाई के बाद इन्वेस्टर्स को मार्केट में नया बूस्ट देखने को मिलने वाला है. एक्टपर्स ने बताया कि GNFC Fut, HCL Tech, Tech Mahindra, Persistent Sys Fut ऐसे पिक्स हैं, जो जुलाई में आउटपरफॉर्म करने वाले हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Aarti Industries Jul Fut, L&T Tech Jul Fut और Vedanta Jul Fut, में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/U1Eix4ktAR
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 27, 2022
संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आज इन्वेस्टर्स के लिए Aarti Industries Jul Fut, L&T Tech Jul Fut और Vedanta Jul Fut जैसे दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. इन पर दांव लगाकर निवेशकर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उन्होंने बताया कि Aarti Industries Jul Fut क्रूड फॉलिंग के बाद बेहतर रिटर्न दे सकती है. ये पूरे एशिया में नंबर वन प्लेयर है, जो कि Hydrochemical में एक्सपेंड कर रहा है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Vedanta Jul Fut बताया है. Iron और प्राइसेस बढ़े हुए हैं. इसके कॉपर बिजनेस काफी अच्छे परफॉर्म कर रहे हैं. तीसरा पिक L&T Tech Jul Fut है, जहां उन्होंने बताया IT स्वीट स्पॉट पर है, ऐसे में आप इन पर दांव लगा सकते हैं.
Aarti Industries Jul Fut
Price 722.00
Target 775
Stop Loss 700
L&T Tech Jul Fut
Price 3139.35
Target 3250
Stop Loss 3060
Vedanta Jul Fut
Price 227.30
Target 245
Stop Loss 219
11:52 AM IST