Expert Stocks: भसीन के 'हसीन' पिक्स में दांव लगाने का शानदार मौका! पोर्टफोलियो में करें शामिल- तगड़े रिटर्न की है उम्मीद
Expert Stocks: आज एक्सपर्ट 2 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं, जिन पर निवेशक पैसा लगाकर पैसा बना सकते हैं. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में दी एक्सपर्ट में दांव लगाने की सलाह.
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). इन पिक्स में दांव लगाकर आप अपने पोर्टफोलियों को सेट कर सकते हैं. आज एक्सपर्ट 2 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं, जिन पर निवेशक पैसा लगाकर पैसा बना सकते हैं. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में दी एक्सपर्ट में दांव लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि, ' IEX, idea, IOC पिक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. इन पर एक्सपर्ट ने निवेशकों से बने रहने की सलाह दी है.'
✨जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Escorts Kubota Fut और Syngene International Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities pic.twitter.com/kpVv31n8Ea
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 8, 2022
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
सबसे पहले एक्सपर्ट ने फ्रेश पिक्स में Escorts Kubota Fut बताया है, एक्सपर्ट ने कहा कि ये सबसे बड़ा शेयर सभी के पास होना चाहिए. ये स्टॉक आगे चलकर आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Syngene International Fut बताया है, जहां आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
TRENDING NOW
Escorts Kubota Fut
Buy Price: 1975-1980
Price Target: 2100 (Minimum)
Stop Loss: 1930
Syngene International Fut
Buy Price: 574
Price Target: 600
Stop Loss: 563
01:21 PM IST