Expert Stocks: इन्वेस्टर्स के लिए हाई रिटर्न स्टॉक्स! एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह- मिल सकता है तगड़ा मुनाफा
Expert Stocks: अगर आप स्टॉक मार्केट में दांव लगाकर पोर्टफोलियो सेट करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट संजीव भसीन की सलाह से आप अच्छे रिटर्न वाले पिक्स सेलेक्ट कर सकते हैं
Expert Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी 8 अगस्त को घरेलू बाजार (Share Market) की शरुआत बढ़त के साथ हुई है. मेटल, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. (Share Market Update) इस बीच अगर आप स्टॉक मार्केट में दांव लगाकर पोर्टफोलियो सेट करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. एक्सपर्ट संजीव भसीन की सलाह से आप अच्छे रिटर्न वाले पिक्स सेलेक्ट कर सकते हैं, जहां पैसा लगाकर आप दमदार मुनाफा पा सकते हैं. आपके लिए यहां ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स पर हैं एक्सपर्ट बुलिश.
इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा
एक्सपर्ट ने बताया कि Godrej Properties के नंबर्स और उसके आउटलुक्स बहुत बुलिश है. उन्होंने बताया पहली बार ये कंपनी Real Estate को खरीदने में पैसा लगा रही है. इसे खरीदने पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. दूसरा पिक उन्होंने UPL बताया, जिसकी एग्रो केमिकल में डिमांड काफी हाई है. तीसरा उन्होंने ऑप्शन बताया कि इन्वेस्टर्स के लिए कि वो प्रोडक्शन के लिहाज से Nifty का 17,400 का Fut ऑप्शन खरीद सकते हैं. ये आज के पिक्स हैं, जिनमें एक्सपर्ट ने पैसा लगाने की राय दी है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Godrej Properties और UPL में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/IguVIAC3tU
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2022
Godrej Properties
TRENDING NOW
Price 1380.20
Target 1450
Stop Loss 1320
UPL
Price 745
Target 770
Stop Loss 728
12:41 PM IST