Expert Stocks: निवेशकों के लिए हाई रिटर्न वाले स्टॉक्स! जानिए एक्सपर्ट की सलाह से किन पिक्स पर लगाएं दांव
Expert Stocks: आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह से आप इन स्टॉक्स पर दांव लगाकर अपने पोर्टफोलियो को काफी स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.
Expert Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार की ओपनिंग अच्छी शुरुआत के साथ हुई. अच्छे संकेत के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी दमदार तेजी के साथ खुले हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी है. इस बीच अगर आप शेयर खरीदरने की प्लानिंग में हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह से आप अपने पोर्टफोलियो को काफी स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.
संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने बताया कि वो Midcap IT पर अभी भी बुलिश हैं. दो दिन से आईटी आउटपरफॉर्म कर रहा है. आज के अपडेट में उन्होंने बताया कि Adani Ports Future में ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं Coforge, Tata Motors, Eicher, IEX और Medanta भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Exide Fut और GNFC Fut में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/sI54B5AXSa
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 7, 2022
आज के अपडेट में सबसे पहले एक्सपर्ट ने Exide Fut में दांव लगाने की सलाह दी है. ये स्टॉक अच्छा परफॉर्म भी कर रहा है. इसके अलावा दूसरा पिक उन्होंने GNFC Fut बताया है, जिसमें निवेशक दांव लगाकर बढ़िया मुनाफा पा सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Exide Fut
Price 144.00
Target 155
Stop Loss 138
GNFC Fut
Price 609.40
Target 635
Stop Loss 590
11:04 AM IST