Eicher Motors: रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी का शेयर दौड़ेगा फर्राटा, Q1 नतीजों के बाद मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Eicher Motors Share Price: आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का शेयर कारोबार दौरान 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 3,260.85 रुपये पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 611 करोड़ रुपये रहा.
Eicher Motors Share Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का शेयर कारोबार दौरान 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 3,260.85 रुपये पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 611 करोड़ रुपये रहा. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 72 फीसदी बढ़ा. जून तिमाही में कंपनी के मार्जिन में भी सुधार आया है. Q1 नतीजों के बाद अधिकांश ब्रोकरेज हाउस ने Eicher Motors पर Buy की सलाह दी है.
Eicher Motors: कैसे रहे Q1 नतीजे?
आयशर मोटर्स का मुनाफा 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. आयशर मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जून तिमाही में 237 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 3,397 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,974 करोड़ रुपये थी.
टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी की रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) मोटरसाइकिल की बिक्री तिमाही में 52% बढ़कर 1,86,032 यूनिट्स हो गई. पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही उसने 1,22,170 यूनिट्स बेची थीं.
TRENDING NOW
Eicher Motors पर ब्रोकरेज की सलाह-
CLSA- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने Eicher Motors पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 3763 रुपये रखा है. 10 अगस्त 2022 को शेयर 3155 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 20% तक रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी ने अन्य टू-व्हीलर कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें इम्प्रूवमेंट जारी रहने का अनुमान है. टू-व्हीलर सेगमेंट टॉप पिक है.
Jefferies- Buy
ब्रोकरेज जेफरीज ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 3500 रुपये से बढ़ाकर 3700 रुपये का किया है. 10 अगस्त 2022 को शेयर 3155 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 17% से अधिक रिटर्न मिल सकता है.
Nomura- Neutral
नोमुरा ने भी Eicher Motors पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. इसने शेयर का टारगेट प्राइस 2744 रुपये से बढ़ाकर 3094 रुपये का किया.
JP Morgan- Neutral
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने आयशर मोटर्स पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी. उसने प्रति शेयर टारगेट 2750 रुपये से बढ़ाकर 2950 रुपये का किया.
Citi- Buy
ब्रोकरेज हाउस सिटी ने Eicher Motors के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. इसने शेयर का टारगेट प्राइस 3300 रुपये से बढ़ाकर 3700 रुपये का किया. 10 अगस्त 2022 को शेयर 3155 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे शेयर में 17% से अधिक रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:24 PM IST