CSB Bank की शानदार लिस्टिंग, 275 रुपये पर लिस्ट, निवेशक हुए मालामाल
CSB Bank के आईपीओ के लिये शेयर के मूल्य का दायरा 193-195 रुपये तय किया गया था. इस बैंक का आईपीओ खरीदने के लिए कम से कम 75 शेयर और इसके गुणकों में रजिस्ट्रेशन किया गया.
CSB Bank का आईपीओ आज शेयर मार्केट में 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसका शेयर 195 में इश्यू किया गया था.
CSB Bank का आईपीओ आज शेयर मार्केट में 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसका शेयर 195 में इश्यू किया गया था.
यह साल आईपीओ (IPO) निवेशकों के लिए शानदार साबित हो रहा है. इस साल 1 दर्जन से अधिक आईपीओ आ चुके हैं और लगभग सभी आईपीओ में निवेशकों की चांदी हुई है. कुछ समय पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) में पैसा लगाने वाले मालामाल हुए थे, अब दक्षिण भारत के प्राइवेट बैंक सीएसबी (CSB Bank) के निवेशकों के लिए खुशखबरी है.
CSB Bank के आईपीओ में पैसा लगाने वालों को एक हफ्ते में ही मोटा मुनाफा हुआ है. CSB Bank का आईपीओ आज शेयर मार्केट (Share Market) में (NSE और BSE) 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसका शेयर 195 में इश्यू किया गया था. यानी निवेशकों को पहले ही दिन एक शेयर पर 80 रुपये का मुनाफा हुआ है.
एक शेयर में 80 रुपये का मुनाफा
CSB Bank का आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला था. आद 4 दिसंबर को बैंक के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) लिस्टिंग हुई. इस आईपीओ (CSB Bank IPO) के तहत 24 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 10 रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए थे. बैंक ने 1.97 करोड़ शेयर बेचकर 385 करोड़ रुपये जुटाए का टारगेट तय किया गया था.
TRENDING NOW
CSB बैंक के खुलते ही 50% बना आपका पैसा,
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 4, 2019
हमने बताया, आपने कमाया.. #IPO मतलब सिर्फ ज़ी बिज़नेस... #CatholicSyrianBank @AnilSinghvi_ @CSB_Bank pic.twitter.com/Roj5jSPzZh
75 शेयरों के लिए हुई थी बुकिंग
CSB Bank के आईपीओ (IPO) के लिये शेयर (Share Price) के मूल्य का दायरा 193-195 रुपये तय किया गया था. इस बैंक का आईपीओ खरीदने के लिए कम से कम 75 शेयर और इसके गुणकों में रजिस्ट्रेशन किया गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैथोलिक सीरियन से सीएसबी बैंक
आपको बता दें कि CSB Bank का नाम पहले कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank) था. लेकिन इसका नाम बदल कर सीएसबी बैंक कर दिया गया. नाम में सीरियन शब्द जुड़ा होने के कारण इस बैंक के विदेशी निवेशकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. CSB Bank की देशभर में 412 ब्रांच और 290 एटीएम हैं. इस बैंक का ज्यादातर कारोबार दक्षिण भारत में है. बैंक की ज्यातार शाखाएं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हैं.
12:11 PM IST