क्रूड में उछाल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट पर लगा ब्रेक, जानें आज क्या हैं भाव
सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल हो गई, जिससे भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रभावित हुई हैं.
पिछले कई दिनों से लगातार कीमतों में कटौती के बाद आज मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
पिछले कई दिनों से लगातार कीमतों में कटौती के बाद आज मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
पिछले कई दिनों से लगातार कीमतों में कटौती के बाद आज मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट की वजह से पेट्रोल डीजल के दाम 30 मई से लगातार गिर रहे थे. लेकिन क्रूड ऑयल में फिर से आई उछाल के कारण भारत में पेट्रोलियम ईंधन की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आज थम गया. सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल हो गई.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 76.12 रुपये और डीजल 67.51 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.68 रुपये और डीजल 66.31 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.18 रुपये और डीजल 68.12 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.76 रुपये और डीजल 63.79 रुपये प्रति लीटर है.
क्रूड ऑयल में लौटी रौनक
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जून डिलीवरी अनुबंध की कीमत 57 रुपये यानी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल के भाव बोला गया. जिसमें 18,941 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसी प्रकार कच्चा तेल के जुलाई डिलीवरी अनुबंध की कीमत 57 रुपये यानी 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,805 रुपये प्रति बैरल के भाव बोला गया. जिसमें 1,796 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 0.56 प्रतिशत बढ़कर 54.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की दर 0.49 प्रतिशत बढ़कर 63.60 डॉलर प्रति बैरल हो गयी.
रविवार को ये थी कीमतें
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.56 रुपये और डीजल 64.50 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 76.25 रुपये और डीजल 67.63 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.81 रुपये और डीजल 66.42 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.30 रुपये और डीजल 68.23 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.43 रुपये और डीजल 63.89 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 70.96 रुपये और डीजल 63.98 रुपये प्रति लीटर है.
10:19 AM IST