Credit Suisse shares: रिकॉर्ड लो पर क्रेडिट सुइस, 26 फीसदी लुढ़का शेयर, बिगड़ा ग्लोबल मार्केट का मूड
Credit Suisse shares: क्रेडिट सुइस के सबसे बड़े शेयर होल्डर के बैंक में और पैसा नहीं लगाने की बात कहने के बाद Credit Suisse के शेयर रिकॉर्ड लो के लेवल पर पहुंच गया.
Credit Suisse shares: स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) के शेयर बुधवार की सुबह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए, जब इसके सबसे बड़े शेयरधारक ने कहा कि यह बैंक को समर्थन देने के लिए और पैसा नहीं लगा सकता है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज ऑपरेटर द्वारा क्रेडिट सुइस के शेयरों में ट्रेडिंग को कई बार रोका गया, क्योंकि वॉल्यूम बढ़ गया और स्टॉक 26 फीसदी तक गिर गया. क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) के शेयर बुधवार की सुबह पहली बार 2 स्विस करेंसी से नीचे गिर गए, क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र पर चिंता ने यूरोपीय शेयर बाजारों को गहरे लाल रंग में डाल दिया.
🌎दुनियाभर के बाजारों में तेज गिरावट , दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप क्यों मचा है ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2023
सिर्फ #CreditSuisse कारण है या कुछ और ?🔻
देखिए अनिल सिंघवी का ये वीडियो
📺🎬Zee Business LIVE- https://t.co/xDvsoSvhnS@AnilSinghvi_ | #ZeeIndia360° | @AnchorDeepak_ pic.twitter.com/DX92h4Twls
क्यों क्रेडिट सुइस के शेयरों में है गिरावट?
सऊदी नेशनल बैंक (Saudi National Bank) के अध्यक्ष, अम्मार अल खुदैरी ने आज सुबह कहा कि अगर अतिरिक्त लिक्विडिटी के लिए एक और कॉल होती है तो उनका बैंक क्रेडिट सुइस में और धनराशि नहीं डाल पाएगा. सऊदी नेशनल बैंक वर्तमान में क्रेडिट सुइस का सबसे बड़ा निवेशक है, जिसके 9.9 प्रतिशत शेयर हैं, जिसने पिछले साल इसकी पूंजी जुटाने में भाग लिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंगलवार को, क्रेडिट सुइस ने 2022 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें दिखाया गया था कि उसने वित्तीय रिपोर्टिंग पर अपने आंतरिक नियंत्रण में 'मटेरियल वीकनेसिस' की पहचान की थी. पिछले महीने, क्रेडिट सुइस ने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से अपने सबसे बड़े वार्षिक नुकसान की सूचना दी, जब ग्राहकों ने बैंक से अरबों निकाले.
रिकॉर्ड लो पर FTSE
द गार्जियन ने बताया कि ब्रिटेन का एफटीएसई 100 स्टॉक इंडेक्स पिछले दिसंबर के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, क्योंकि क्रेडिट सुइस के शेयरों में गिरावट से शहर में विश्वास कम हो गया है. एफटीएसई 100 193 अंक या 2.5 प्रतिशत गिरकर 7,443 अंक पर आ गया है, जिसका अर्थ है कि यह 2023 के लिए अपने सभी लाभ खो चुका है (यह पिछले महीने 8,000 अंक से अधिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया).
यूरोपीय बैंकिंग शेयर बुधवार को ताजा दबाव में हैं, स्विस बैंक यूबीएस 6.2 प्रतिशत नीचे हैं, जर्मनी के ड्यूश बैंक में 6.4 प्रतिशत की गिरावट आई है और फ्रांस की सोसाइटी जेनरेल में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. लंदन में बार्कलेज में 6.5 फीसदी की गिरावट आई है जबकि स्टैंडर्ड चार्टर्ड में 5.5 फीसदी और नेटवेस्ट में 4.4 फीसदी की गिरावट आई है.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 PM IST