Credit Suisse Share: क्रेडिट सुईस का शेयर 30% चढ़ा, स्विस नेशनल बैंक ने लोन को दी मंजूरी, ग्लोबल मार्केट में लौटी रौनक
Credit Suisse Share: क्रेडिट सुईस के शेयर में जोरदार तेजी है. क्योंकि स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुईस को 54 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी दे दी है. इन्वेस्टमेंट बैंक ने कहा कि वह शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी फैसिलिटी के तहत कर्ज लेगी.
Credit Suisse Share: दुनियाभर के शेयर बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है. इसकी बड़ी वजह क्रेडिट सुईस में 30 फीसदी की जोरदार तेजी है. इसके अलावा यूरोपियन शेयर बाजार की दमदार शुरुआत भी हुई है. DAX, FTSE, CAC में 1-1 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है. इसके चलते एशियाई बाजारों में निचले स्तरों से तेज रिकवरी है. जबकि अमेरिकी वायदा बाजारों में DOW, NASDAQ हरे निशान में हैं.
लोन की मंजूरी से चमका शेयर
क्रेडिट सुईस के शेयर में जोरदार तेजी है. क्योंकि स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुईस को 54 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी दे दी है. इन्वेस्टमेंट बैंक ने कहा कि वह शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी फैसिलिटी के तहत कर्ज लेगी. कर्ज लेने का मकसद ग्राहकों और बैंक के कोर बिजनेस को सपोर्ट देना है.
यूरोप के बाजारों में लौटी रौनक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडेक्स तेजी
DAX 1.23%
FTSE 1.27%
CAC 1.37%
कल आई थी रिकॉर्ड गिरावट
कल यूरोपियन मार्केट में क्रेडिट सुईस का शेयर लगातार दो दिन की गिरावट के चलते रिकॉर्ड निचले स्तरों पर पहुंच गया था. केवल बुधवार को ही शेयर 24 फीसदी टूटकर बंद हुआ था. दरअसल, सऊदी नेशनल बैंक (Saudi National Bank) के प्रेसिडेंट अम्मार अल खुदैरी क्रेडिट सुइस में और इनवेस्टमेंट से मना कर दिया था. बता दें कि सऊदी नेशनल बैंक वर्तमान में क्रेडिट सुइस का सबसे बड़ा निवेशक है, जिसके 9.9% शेयर हैं.
सालाना रिपोर्ट के बाद टूटना शुरू हुआ था स्टॉक
इससे पहले मंगलवार को क्रेडिट सुइस ने 2022 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट जारी किया था. एनुअल रिपोर्ट में उसने वित्तीय रिपोर्टिंग पर अपने आंतरिक नियंत्रण में 'मटेरियल वीकनेसिस' की पहचान की थी. पिछले महीने, क्रेडिट सुइस ने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से अपने सबसे बड़े वार्षिक नुकसान की सूचना दी, जब ग्राहकों ने बैंक से अरबों निकाले.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:21 PM IST