कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग का टाइम बदला, अब इतने बजे तक होगा कारोबार
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के प्रकोप के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों के लिए जारी लॉकडाउन के कारण कमोडिटी एक्सचेंजों ने ट्रेडिंग का समय घटा दिया है.
देश के वायदा बाजारों में अब शाम पांच बजे तक ही कारोबार होगा. (Dna)
देश के वायदा बाजारों में अब शाम पांच बजे तक ही कारोबार होगा. (Dna)
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के प्रकोप के मद्देनजर देशभर में 21 दिनों के लिए जारी लॉकडाउन के कारण कमोडिटी एक्सचेंजों ने ट्रेडिंग का समय घटा दिया है. देश के वायदा बाजारों में अब शाम पांच बजे तक ही कारोबार होगा.
कमोडिटी और कमोडिटी डेरीवेटिव्स की ट्रेडिंग का समय घटाने का फैसला भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) ने लिया है. सेबी के फैसले के बाद देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) समेत सभी एक्सचेंजों ने सभी कमोडिटी में ट्रेडिंग का समय घटाकर शाम 5 बजे तक कर दिया है.
ट्रेडिंग के समय में बदलाव के बाद अब एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत सुबह नौ बजे जबकि सत्र की क्लोजिंग शाम पांच बजे होगी. इससे पहले एमसीएक्स पर कुछ कमोडिटी में रात 11.55 तक जबकि कुछ में रात नौ बजे तक ट्रेडिंग चलती थी. एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के समय में किया गया बदलाव 30 मार्च से लागू होगा.
TRENDING NOW
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, "देश में कोरानावायरस के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है,जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है."
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर यह जानकारी गुरुवार रात आठ बजे अपडेट की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में इस समय कोरोनावायरस से संक्रमित 633 सक्रिय मामले हैं.
दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना पीड़ित मरीजों जो ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या तकरीबन 1.21 लाख हो चुकी है.
07:40 AM IST