Sensex में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी, इन शेयरों के दम पर 30 हजार पार, Nifty 8800 के करीब
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को जबरदस्त उछाल आया. लिवाली जोर पकड़ने से सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 580 अंकों से ज्यादा की तेजी आई.
निफ्टी में भी 580 अंकों से ज्यादा की तेजी आई. (Reuters)
निफ्टी में भी 580 अंकों से ज्यादा की तेजी आई. (Reuters)
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को जबरदस्त उछाल आया. लिवाली जोर पकड़ने से सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 580 अंकों से ज्यादा की तेजी आई.
Sensex ने 1 दिन की सबसे बड़ी बढ़त बनाई और 2476.26 अंक के साथ 30067 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 8800 के पास बंद हुआ. कारोबार के दौरान Sensex ने 30157.65 के ऊंचे स्तर को छुआ.
कोरोना वायरस (Coronavirus) को काबू करने की उम्मीद के कारण यूरोपीय और एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी झूम उठे. साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भी बाजार को चढ़ने में मददगार साबित हुई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंसेक्स दोपहर 1.48 बजे पिछले सत्र से 1983.38 अंकों यानी 7.19 फीसदी की तेजी के साथ 29,574.33 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से 583.35 अंकों यानी 7.22 फीसदी की तेजी के साथ 8,667.15 पर कारोबार चल रहा था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1307.41 अंकों की तेजी के साथ 28,898.36 पर खुला और 29,628.67 तक उछला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 362.50 की तेजी के साथ 8,446.30 पर खुला और 8,672.30 तक उछला.
Zee Business Live TV
बैंकिंग सेक्टर में जोरदार तेजी आई. बैंक निफ्टी में 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. दिग्गज कंपनियों ने अपने कुछ तिमाही अपडेट्स भी जारी किए हैं. HDFC बैंक (HDFC Bank Stock Price), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank stock price) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Stock Price) जैसी कंपनियों ने चौथे क्वॉर्टर को लेकर कुछ आंकड़े शेयर किए हैं.
इंडसइंड बैंक में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. एडवांस में 13 फीसदी की ग्रोथ. डिपॉजिट में 4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के नंबर भी अच्छे आते दिखाई दिए हैं. कस्टमर डिपॉजिट में 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
05:00 PM IST