कमोडिटी बाजार : जस्ता और तांबा में तेजी, सोना और चांदी में तीसरे दिन भी गिरावट
चमकीली धातु सोना और चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 41 रुपये गिरकर 31,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
गुरुवार को वायदा कारोबार में बेस धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली. जस्ता में 0.07 और तांबा में 0.02 फीसदी का सुधार देखा गया.
गुरुवार को वायदा कारोबार में बेस धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली. जस्ता में 0.07 और तांबा में 0.02 फीसदी का सुधार देखा गया.
गुरुवार को वायदा कारोबार में बेस धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली. मांग बढ़ने से जस्ता में 0.07 और तांबा में 0.02 फीसदी का सुधार देखा गया, जबकि चमकीली धातु सोना और चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. सटोरियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 41 रुपये गिरकर 31,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
जस्ता 0.07 प्रतिशत की तेजी
मांग में आई तेजी के बीच हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए बृहस्पतिवार को वायदा बाजार में जस्ता की कीमत 0.07 प्रतिशत बढ़कर 203.40 रुपये किलो हो गई. हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज में मजबूत रुख के कारण गिरावट पर अंकुश लगा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने की डिलीवरी के लिये जस्ता का भाव 15 पैसे यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 203.40 रुपये किलो हो गया. इसमें 4,777 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
तांबा में मजबूती
सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबे की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 439.35 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में तांबे के अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 पैसे अथवा 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 439.35 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसमें 13,686 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार तांबा के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 पैसे अथवा 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 443.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसमें 102 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की मांग में तेजी और विदेशों में बेसधातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में तेजी आई.
कच्चे तेल का भाव गिरा
वैश्विक स्तर पर स्थिर रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से कच्चा तेल का वायदा भाव बृहस्पतिवार को 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,093 रुपये प्रति बैरल रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिये कच्चा तेल अनुबंध का भाव 26 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,093 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 14,483 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में तेल के दाम में नरमी तथा सटोरियों की मुनाफावसूली से व्यापार धारणा कमजोर हुई.
वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल 0.45 प्रतिशत गिरकर 59.14 डालर बैरल पर आ गयी. वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट का भाव 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.59 डालर प्रति बैरल रहा.
सोना 41 रुपये टूटा
मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 41 रुपये गिरकर 31,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल माह में डिलिवरी वाला सोना 41 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत लुढ़क कर 31,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 4,663 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, जून डिलिवरी वाला सोना 48 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 32,227 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 172 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,310.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
चांदी फिसली
सटोरियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करने के बीच बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी 40 रुपये गिरकर 37,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह में डिलिवरी वाली चांदी 40 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 37,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 21,357 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 34 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत फिसलकर 38,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इसमें 715 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 15.30 डॉलर प्रति औंस पर रही.
04:33 PM IST