कमोडिटी मार्केट: क्रूड ऑयल में उछाल, चांदी मजबूत, सोना 34 रुपये टूटा
वायदा कारोबार में कच्चा तेल (Crude Oil) मामूली बढ़त के साथ 4,162 रुपये प्रति बैरल पर रहा. सोयाबीन की कीमत 32 रुपये मजबूत होकर 4,230 रुपये प्रति क्विंटल रही.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोना 34 रुपये गिरकर 37,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोना 34 रुपये गिरकर 37,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
कमोडिटी बाजार (Commodity Market) में गुरुवार को उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला. एक तरफ जहां क्रूड में तेजी छाई रही, वहीं सोने में 34 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
क्रूड ऑयल में तेजी
वायदा कारोबार में कच्चा तेल (Crude Oil) मामूली बढ़त के साथ 4,162 रुपये प्रति बैरल पर रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में जनवरी महीने में डिलिवरी वाला कच्चा तेल दो रुपये यानी 0.05 प्रतिशत चढ़कर 4,162 रुपये प्रति बैरल पर रहा. इसमें 2,434 लॉट का कारोबार हुआ.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.46 प्रतिशत बढ़कर 59.03 डॉलर प्रति बैरल तथा ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत चढ़कर 64.17 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
TRENDING NOW
सोयाबीन में मजबूती
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोयाबीन की कीमत 28 रुपये (0.67 प्रतिशत) बढ़कर 4,190 रुपये प्रति क्विंटल रही. इसमें 21,455 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
वहीं जनवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोयाबीन की कीमत 32 रुपये (0.76 प्रतिशत) मजबूत होकर 4,230 रुपये प्रति क्विंटल रही.
चांदी में उछाल
वायदा बाजार में चांदी का भाव (Silver Prices) 35 रुपये मजबूत होकर 43,860 रुपये किलो रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी की कीमत 35 रुपये बढ़कर 43,860 रुपये किलो रही. इसमें 2,668 लॉट के लिये कारोबार हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में न्यूयार्क में चांदी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 16.91 डॉलर प्रति औंस रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सोना 34 रुपये टूटा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोना 34 रुपये गिरकर 37,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 15,899 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये यह 53 रुपये बढ़कर 37,731 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 2,561 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
08:22 PM IST