कमोडिटी बाजार : मेंथा ऑयल टूटा, सोना-चांदी में आई मजबूती
हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच सटोरियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से सोमवार को वायदा कारोबार में मेंथा तेल 1.93 प्रतिशत गिरकर 1,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
सोमवार को शेयर बाजार के साथ-साथ कमोडिटी बाजार में भी उथल-पुथल देखने को मिली. हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच सटोरियों के मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली से सोमवार को वायदा कारोबार में मेंथा तेल 1.93 प्रतिशत गिरकर 1,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. उधर, चमकीले धातुओं के कारोबार में तेजी बनी रही.
बात मेंथा तेल की करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले साल जनवरी डिलीवरी वाला मेंथा तेल 28.20 रुपये यानी 1.93 प्रतिशत गिरकर 1,430 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया इसमें 200 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों की मुनाफावसूली, उपभोक्ता उद्योग की मांग में सुस्ती के मुकाबले पर्याप्त स्टॉक के चलते वायदा कारोबार में मेंथा तेल के भाव में गिरावट रही.
चांदी में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले साल फरवरी डिलीवरी वाली चांदी 253 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 37,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी इसमें 839 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं, मार्च डिलीवरी चांदी 250 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 37,506 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी इसमें 570 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 14.76 डॉलर प्रति औंस पर रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोने में मजबूती
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों की लिवाली से वायदा कारोबार में सोना सोमवार को 0.70 प्रतिशत चढ़कर 31,412 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले साल फरवरी डिलीवरी वाला सोना 219 रुपये यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 31,412 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया इसमें 641 लॉट का कारोबार हुआ.
विश्लेषकों ने कहा कि कीमती धातु में मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी रही अमेरिकी सरकार का कामकाज आंशिक रूप से ठप रहने, चीन-अमेरिका के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव और वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर गिरने की आशंकाओं के बीच डॉलर में कमजोरी से निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.
अन्य कृषि उत्पादों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में गुड़ की कीमतें 2890 रुपये प्रति क्विंटल रही.
05:24 PM IST