कमोडिटी बाजार : चना और तिलहन में तेजी, सोना में गिरावट लगातार जारी
चना दाल में लिवाली बढ़ने से इसकी कीमतों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. चने के वायदा और हाजिर भाव में पिछले सप्ताह से ही तेजी जारी है.
कच्चा तेल के मई डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव भी पांच रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,312 रुपये प्रति बैरल हो गये जिसमें 29 लॉट का कारोबार हुआ.
कच्चा तेल के मई डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव भी पांच रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,312 रुपये प्रति बैरल हो गये जिसमें 29 लॉट का कारोबार हुआ.
कमोडिटी बाजार में सोना लगातार डूबता जा रहा है. मंगलवार को सोने की कीमत 82 रुपये टूटकर 31,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. उधर, कृषि उत्पादों की बात करें तो चना दाल में लिवाली बढ़ने से इसकी कीमतों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. तेल-तिलहन बाजार में भी कीमतों में सुधार का रुख देखा गया.
सोना कमजोर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में स्थिर रुख के बावजूद मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना भाव 82 रुपये तक टूटकर 31,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स पर जून डिलिवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 82 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत टूटकर 31,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 15,453 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए 3,222 लॉट के कारोबार में यह भाव 60 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 31,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.12 प्रतिशत घटकर 1,286.91 डॉलर प्रति औंस रहा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,291 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध के भाव एक रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,281 रुपये प्रति बैरल हो गये जिसमें 26,135 लॉट का कारोबार हुआ.
कच्चा तेल के मई डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव भी पांच रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,312 रुपये प्रति बैरल हो गये जिसमें 29 लॉट का कारोबार हुआ. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता को लेकर हुई प्रगति के सकारात्मक संकेतों से वायदा कीमतों में तेजी आई. इस बीच, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चे तेल का भाव 0.19 प्रतिशत बढ़कर 61.71 डॉलर प्रति बैरल जबकि बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 69.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
तांबा में गिरावट
हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच सटोरियों द्वारा मुनाफावसूली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबे की कीमत 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 447.50 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में तांबे के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.85 रुपये अथवा 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 451.10 रुपये प्रति किग्रा रह गई। इसमें 1,177 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की मुनाफावसूली तथा हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई। हालांकि विदेशों में मजबूती के रुख ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया।
चने को मिलेगा समर्थन
चना दाल में लिवाली बढ़ने से इसकी कीमतों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. चने के वायदा और हाजिर भाव में पिछले सप्ताह से ही तेजी जारी है. देश की प्रमुख मंडियों में आवक कमजोर रहने से चने के भाव को सहारा मिल रहा है. वायदा कारोबार में सोमवार को चने के दाम में जबरदस्त उछाल आने के बाद मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. वायदे में चने का भाव तीन महीने के ऊंचे स्तर पर बना हुआ.
हालांकि केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अभी भी चने का बाजार भाव नीचे चल रहा है. सरकार ने इस साल के लिए चने का एमएसपी 220 रुपये बढ़ाकर 4,620 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. देश के प्रमुख चना उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकारी एजेंसी किसानों से एमएसपी पर चना खरीद रही है.
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीएक्स) पर चने का अप्रैल डिलिवरी अनुबंध मंगलवार दोपहर 12.28 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 19 रुपये यानी 0.42 फीसदी तेजी के साथ 4,509 रुपये प्रति क्विंटल पर बना हुआ था. इससे पहले 4,529 रुपये तक चना वायदा उछला.
चने का अप्रैल वायदा सोमवार को 3.63 फीसदी उछाल के साथ 4,503 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपरी स्तर छूने के बाद 142 रुपये यानी 3.27 फीसदी तेजी के साथ 4,487 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा.
इससे पहले एक जनवरी को चने का भाव 4,529 रुपये प्रति क्विंटल तक उछला था. चने का मौजूदा भाव तीन महीने के उपरी स्तर पर है, जबकि पिछले एक महीने में चने के भाव में 10.67 फीसदी की तेजी आई है. एक मार्च को चने का वायदा भाव 4,092 रुपये प्रति कुंटल तक लुढ़का था.
तेल तिलहन में तेजी
सरकार की ओर से तेल तिलहन की खरीद शुरु होने के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को कारोबार में तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख देखा गया अधिकांश खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव तेजी दर्शाते बंद हुए.
बाजार में सटोरियों की सक्रियता के कारण तिलहन कीमतों के भाव काफी दबाव में थे और तिलहन उत्पादक किसानों को सस्ते दाम पर अपनी फसल बेचने को बाध्य होना पड़ रहा था. इस स्थिति के बीच सरकार की ओर से तिलहन फसलों की सरकारी खरीद शुरु होने से तेल तिलहन कीमतों में तेजी आई. सरकारी खरीद शुरु होने से सरसों दाना और सरसों दादरी की कीमत तेजी दर्शाती क्रमश: 3,750-3,780 रुपये और 7,670 रुपये प्रति क्विंटल हो गई जो कीमत पहले क्रमश: 3,700-3,725 रुपये और 7,650 रुपये प्रति क्विंटल थी.
06:14 PM IST