बजट से पहले घबराया बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर हुए बंद
शेयर बाजार (Share Market) ने सुबह को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ ही देर के बाद बाजार लाल निशान में पहुंच गए. इंडिया रेटिंग्स द्वारा भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP) का अनुमान घटाने की खबर के बाद सेंसेक्स करीब 100 अंक गिर गया और सेंसेक्स-निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार बंद किया.
सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 41115 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 41115 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार (Share Market) ने सुबह को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ ही देर के बाद बाजार लाल निशान में पहुंच गए. इंडिया रेटिंग्स द्वारा भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP) का अनुमान घटाने की खबर के बाद सेंसेक्स करीब 100 अंक गिर गया और सेंसेक्स-निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार बंद किया. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट जारी है. इसका असर भी भारतीय बाजार पर पड़ रहा है.
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद
बुधवार को सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 41115 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 61 अंकों की गिरावट के बाद 12108 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा बैंक निफ्टी 261 अंकों की गिरावट के बाद 30686 के स्तर पर क्लोज हुआ.
दिग्गज शेयरों का हाल जानिए
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो बुधवार को टीसीएस, ग्रासिम, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, ग्रासिम, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, भारती एयरटेल और यस बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, यूपीएल, टाटा मोटर्स, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
TRENDING NOW
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई गिरावट
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 18.60 अंकों कि गिरावट के बाद 14633.16 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 50.04 अंकों कि गिरावट के बाद 15536.63 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 21 अंकों की गिरावट के बाद 17931 के स्तर पर क्लोज हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लाल निशान पर बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो लगभग सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई टेक औऱ आईटी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई ऑटो और बीएसई हेल्थकेयर सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.
04:35 PM IST