कोरोना से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2700 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 9,100 के करीब
कोरोना की वजह से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 2700 अंक तक टूट गया. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स भी 9200 के नीचे पहुंच गया. कोरोना के कारण ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता काफी बढ़ती जा रही है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 31,390 के स्तर पर बंद हुआ है.
आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 31,390 के स्तर पर बंद हुआ है.
कोरोना की वजह से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 2700 अंक तक टूट गया. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स भी 9200 के नीचे पहुंच गया. कोरोना के कारण ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता काफी बढ़ती जा रही है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 31,390 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स 2713 अंक गिरकर बंद
सेंसेक्स - 31390
गिरा - 2713
निफ्टी 756 अंक गिरकर बंद
निफ्टी - 9199
गिरा - 756
TRENDING NOW
बैंक निफ्टी 2087 अंक गिरकर बंद
बैंक निफ्टी - 23078
गिरा - 2087
बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या 110 के पार चली गई है. वहीं इससे अबतक 2 मौतें भी हो चुकी हैं. दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने 700 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है, जिसके असर दूसरे देशों पर भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही यूएस प्रेसिडेंट ने कोरोना को नेशनल इमरजेंसी भी घोषित कर दी है.
दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2,420 अंकों की कमजोरी के साथ 31,683 पर पहुंच गया.
#MarketUpdate | #Sensex 2,420 अंकों की कमजोरी के साथ 31,683 पर pic.twitter.com/xPIvALNkDV
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
निफ्टी भी 705 अंकों की कमजोरी के साथ 9,250 के करीब पहुंच गया.
#MarketUpdate | निफ्टी 705 अंकों की कमजोरी के साथ 9,250 के करीब#Nifty pic.twitter.com/QhjBYeItc6
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
लाल निशान पर बंद हुए ये सेक्टर्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप का हाल जानिए
- बीएसई स्मॉल कैप 666.03 अंक गिरकर 11095.19 के स्तर पर बंद हुआ है.
- इसके अलावा बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 750.13 अंक गिरकर 11888.61 बंद हुए.
- CNX मिडकैप इंडेक्स 942.80 अंकों की गिरावट के साथ 13665.30 के स्तर पर बंद हुए.
03:53 PM IST