लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरा बाजार, सेंसक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी में 84 अंक की गिरावट
शेयर बाजार (Share market) में बिकवाली का दौर लगातार हावी रहा है. गुरुवार को भी सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट देखी गई है. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 297 अंकों कि गिरावट के साथ 41,163 के स्तर पर बंद हुआ है.
निफ्टी 84 अंक गिरा, सेंसेक्स 300 अंक गिरकर हुआ बंद (Reuters)
निफ्टी 84 अंक गिरा, सेंसेक्स 300 अंक गिरकर हुआ बंद (Reuters)
शेयर बाजार (Share market) में बिकवाली का दौर लगातार हावी रहा है. गुरुवार को भी सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट देखी गई है. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 297 अंकों कि गिरावट के साथ 41,163 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी 50 इंडेक्स 84 अंक गिरकर 12,130 के स्तर पर क्लोज हुआ है. आज निफ्टी इंडेक्स दिसंबर महीने के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी 262 अंक गिरा
बैंक निफ्टी में भी आज दिनभर दवाब बना रहा. बैंक निफ्टी (Bank nifty) 262 अंक गिरकर 32017 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो गुरुवार को एनटीपीसी (NTPC), टाटा स्टील (Tata steel), कोल इंडिया (Coal India), बजाज फाइनेंस (Bajaj finance), ओएनजीसी (ONGC), वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर्स हर निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, यस बैंक (Yes Bank), भारतीय एयरटेल (Bharti airtel), सन फार्मा (Sun Pharma), अडानी पोर्ट्स (Adani ports), एचडीएफसी बैंक, मारुति, और गेल के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
#MarketAtClose | साल के आखिरी एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव, सेंसेक्स करीब 300 अंक तक गिरा... निफ्टी 84 अंक गिरकर 12,130 पर हुआ बंद।#Nifty #Sensex pic.twitter.com/SaBGJaXj67
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2019
TRENDING NOW
सेक्टोरियल इंडेक्स में आई गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स (Sectorial index) में ज्यादातर शेयर्स को लाल निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई मेटल सेक्टर (BSE metel) हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू और टेक सेक्टर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE स्मॉलकैप में आई तेजी
BSE स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 50.69 अंकों की तेजी के साथ 13435.02 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स, 11.50 अंकों की तेजी के साथ 16863.50 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा BSE मिडकैप इंडेक्स 19.52 अंकों की गिरावट के बाद 14800.63 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
04:20 PM IST