सबसे बड़ी गिरावट के बाद बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 1536 अंक चढ़ा, निफ्टी 9900 के करीब बंद
शुक्रवार को लोअर सर्किट (lower circuit) लगने के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. इस रिकवरी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 4,700 अंक चढ़कर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी निफ्टी निचले स्तर से 1470 अंक ऊपर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स 4.04 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
सेंसेक्स 4.04 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
शुक्रवार को लोअर सर्किट (lower circuit) लगने के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. इस रिकवरी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-nifty) हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 4,700 अंक चढ़कर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी निफ्टी निचले स्तर से 1470 अंक ऊपर क्लोज हुआ है. कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मच गया है. घरेलू शेयर बाजार में 12 साल बाद लोअर सर्किट लगा है. लोअर सर्किट लगने बाद ट्रेडिंग को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. इस दौरान सेंसेक्स करीब 3200 अंक टूट गया था. वहीं, निफ्टी 8500 के नीचे पहुंच गया. इससे पहले साल 2008 में बाजार में लोअर सर्किट लगा था.
बाजार में आई शानदार रिकवरी
लोअर सर्किट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. इस रिकवरी के बाद आज सेंसेक्स 1325 अंक चढ़कर 34103 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 365 अंक चढ़कर 9955 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी 1195 अंकों की तेजी के साथ 25166 के स्तर पर बंद हुआ.
#MarketAtClose | लोअर सर्किट के बाद शानदार रिकवरी के साथ बाजार बंद, #Nifty निचले स्तर से करीब 1400 अंक और #Sensex निचले स्तर से करीब 4700 अंक ऊपर हुए बंद । pic.twitter.com/s4QLlW4GpP
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 13, 2020
सेंसेक्स 4.04 फीसदी चढ़कर बंद
- सेंसेक्स - 34103
- चढ़ा - 1325
TRENDING NOW
निफ्टी 3.81 फीसदी तेजी के साथ बंद
- निफ्टी 50 - 9955
- चढ़ा - 365
बैंक निफ्टी 4.99 फीसदी तेजी के साथ बंद
- बैंक निफ्टी - 25166
- चढ़ा - 1195
ये शेयर्स हरे निशान में बंद हुए
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सबसे अच्छी रिकवरी एसबीआई के शेयरों में देखने को मिली है. एसबीआई का शेयर आज दिनभर के कारोबार के बाद 14.89 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा टाटा स्टील, एचडीएफसी, बीपीसीएल, सन फार्मा, ग्रासिम, हिंडाल्को, सिप्ला, ओएनजीसी और वेदांता के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद हुए बाजार
इसके अलावा लूजर्स शेयरों की बात करें तो यूपीएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरोमोटोकॉर्प और विप्रो के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए.
ये सेक्टर हुए हरे निशान में बंद
रिकवरी के बाद सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, टेक, पीएसयू और ऑयल एंड गैस हरे निशान में बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देखिए बाजार के रिकवरी चार्ट-
13:10AM - आज दिन के कारोबार के बाद निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. निफ्टी 50 इंडेक्स इस समय 10,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
स्माॉलकैप-मिडकैप का हाल जानिए
- स्मॉलकैप इंडेक्स 146.33 अंकों की तेजी के साथ 11761.22 के स्तर पर बंद हुए है.
- मिडकैप इंडेक्स 258.38 अंकों की तेजी के साथ 12638.74 के स्तर पर बंद हुए.
- इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 365.10 अंकों की तेजी के साथ 14608.10 के स्तर पर बंद हुए.
04:14 PM IST