ग्लोबल संकट से बाजार में भारी गिरावट, Nifty 12000 के नीचे फिसला, Sensex में 788 अंक टूटा
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 787 अंक टूटकर 40676 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NIfty) 233 अंक गिरकर 11993 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 844 अंक लुढ़ककर 31225 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स 787 अंक टूटकर 40676 के स्तर पर क्लोज हुआ है. (Reuters)
सेंसेक्स 787 अंक टूटकर 40676 के स्तर पर क्लोज हुआ है. (Reuters)
अमेरिका और ईरान की टेंशन (US-Iran tension) से सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स(Sensex) करीब 800 अंक लुढ़क गया था. वहीं निफ्टी भी 12,000 के निीचे पहुंच गई थी. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 787 अंक टूटकर 40676 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NIfty) 233 अंक गिरकर 11993 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 844 अंक लुढ़ककर 31225 के स्तर पर बंद हुआ है.
बाजार में हावी रही बिकवाली
बता दें कि पश्चिम एशिया में संकट के असर से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के हालात काफी खराब हो गए. बाजार में पूरे दिन बिकवाली हावी रही. इसके साथ ही डॉलर (Dollar-rupee) के मुकाबले रुपया भी 72 के नीचे लुढ़क गया है.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, #Sensex 788 अंक और #Nifty 233 अंक गिरकर 11,993 पर बंद
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2020
> #NiftyBank भी 844 अंक गिरकर 31,225 पर बंद pic.twitter.com/lildHOkhPP
इस कारण से आ रही गिरावट
अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के बाहुबली जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ रहा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाइटन, विप्रो और पॉवर ग्रिड के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, वेदांता, एसबीआई, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में आई गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए. बीएसई ऑटो (BSE Auto), कैपिटल गुड्स (Capital goods), बीएसई एफएमसीजी (FMCG), बीएसई हेल्थकेयर (BSE healthcare), बीएसई आईटी (BSE IT), बीएसई मेटल (BSE metal), पीएसयू (PSU), ऑयल एंड गैस और बीएसई टेक में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी लाल निशान में बंद
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में भी भारी गिरावट आई है. सभी सेक्टर दिनभर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 273.71 अंकों की गिरावट के साथ 13715.18 के स्तर पर है. BSE मिडकैप इंडेक्स 348.70 अंकों की गिरावट के साथ 14765.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. CNX मिडकैप इंडेक्स में 387.30 अंकों की गिरावट के साथ 16904.50 का स्तर छुआ है.
04:14 PM IST