Buy, Sell or Hold: वोडाफोन आइडिया, आदित्य बिड़ला कैपिटल, ल्यूपिन, Inox Leisure, भारत फोर्जे में खरीदें या बेचें? ब्रोकरेज की राय
Buy, Sell or Hold: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Vodafone Idea, Aditya Birla Capital, Lupin, Inox Leisure और Bharat Forge शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में निचले स्तर से रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि, उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Vodafone Idea, Aditya Birla Capital, Lupin, Inox Leisure और Bharat Forge शामिल हैं.
Vodafone Idea
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Vodafone Idea पर Reduce की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8 रुपये दिया है. Goldman Sachs ने स्टॉक पर Sell की रेटिंग दी है. टारगेट घटाकर 2.7 रु किया है. Credit Suisse की वोडाफोन आइडिया पर Underperform की राय बरकरार है. टारगेट 5.5 रुपये है. 3 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 9.1 रुपये पर बंद हुआ था.
Aditya Birla Capital
TRENDING NOW
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Aditya Birla Capital पर Overweight की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 135 रुपये दिया है. 3 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 106 रुपये पर बंद हुआ था.
Lupin
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Lupin पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1098 रुपये दिया है. 3 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 628 रुपये पर बंद हुआ था.
Inox Leisure
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Inox Leisure पर buy की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 737 रुपये दिया है. 3 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 603 रुपये पर बंद हुआ था.
Bharat Forge
ब्रोकरेज फर्म BofA ने Bharat Forge पर Underperform रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 620 रुपये दिया है. 3 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 727 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:15 PM IST