Buy, Sell or Hold: महानगर गैस, अमरा राजा, मैरिको, पेट्रोनेट LNG, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Buy, Sell or Hold: ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Mahanagar Gas, Amara Raja, Marico, Petro Net LNG और Balkrishna Industries शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल सेंटीमेंट का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Mahanagar Gas, Amara Raja, Marico, Petro Net LNG और Balkrishna Industries शामिल हैं.
Mahanagar Gas
ग्लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने Mahanagar Gas पर Neutral की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 785 रुपये दिया है. Macquarie ने स्टॉक पर Neutral की रेटिंग दी है. टारगेट घटाकर 825 रु किया है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 785 रुपये पर बंद हुआ था.
Amara Raja
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Amara Raja पर Neutral की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 रुपये से बढ़ाकर 565 रुपये कर दिया है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 505 रुपये पर बंद हुआ था.
Marico
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Marico पर Outperform की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 560 रुपये से बढ़ाकर 575 रुपये कर दिया है. Morgan Stanley ने शेयर पर Overweight की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 605 रुपये किया है. JP Morgan ने मेरिको पर Overweight की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 560 रुपये प्रति शेयर रखा है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 520 रुपये पर बंद हुआ था.
PetroNet LNG
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने PetroNet LNG पर Outperform की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 320 रुपये दिया है. Citi ने स्ऑक पर Sell की राय दी है. टारगेट प्राइस 210 रुपये प्रति शेयर रखा है. Jefferies ने पेट्रोनेट एलएनजी पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि टारगेट 320 से घटाकर 285 कर दिया है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 216 रुपये पर बंद हुआ था.
Balkrishna Industries
ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने Balkrishna Industries पर Hold रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,278 रुपये दिया है. 5 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 2163 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:20 PM IST