Budget 2023 Portfolio Tips: किन सेक्टर्स में लगाएं पैसा? बजट के बाद पोर्टफोलियो बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
अगर इक्विटी निवेश के लिए पोर्टफोलियो बनाना हो, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किन सेक्टर्स में निवेश करना चाहिए, और कितनी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहिए, इसपर Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कई बड़े निवेशकों और एक्सपर्ट्स से बात की
Budget 2023 Portfolio: देश का बजट आ गया है. बाजार विशेषज्ञों ने इस बजट को सबके लिए पॉजिटिव बताया है. ऐसे में अगर इक्विटी निवेश के लिए पोर्टफोलियो बनाना हो, तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, किन सेक्टर्स में निवेश करना चाहिए, और कितनी अवधि के लिए पैसा लगाना चाहिए, इसपर Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कई बड़े निवेशकों और एक्सपर्ट्स से बात की और जाना कि निवेशकों को अब कहां फोकस करना चाहिए.
बजट के बाद पोर्टफोलियो बनाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 1, 2023
किन सेक्टर्स में लगाएं पैसा?
कितनी अवधी के लिए करें निवेश?
जरुर देखें बजट 2023 का 360 डिग्री एनालिसिस#BudgetOnZee #AnilSinghvi @Raamdeo @AnilSinghvi_ @MadhusudanKela @NileshShah68 @SunilBSinghania @MotilalOswalLtd pic.twitter.com/NOfHv47JuK
Sectors in Focus After Budget 2023: किन सेक्टरों में करना चाहिए निवेश?
- MK Ventures के मधुसूदन केला ने अभी वो इंडियन इकोनॉमी और इंडियन इकोनॉमी लिंक्ड सेक्टर पर फोकस रहेंगे. आईटी सेक्टर, इंफ्रा, फाइनेंशियल सेक्टर हैं, प्राइवेट सेक्टर के बैंक काफी अट्रैक्टिव हैं. कैप गुड्स की कंपनियां भी अच्छी हैं. फार्मा में कुछ अच्छी कंपनियां हैं.
- MOFSL के रामदेव अग्रवाल ने कहा कि पोर्टफोलियो लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखते हुए बनाएं और बैलेंस्ड बनाएं. जरूरी नहीं है कि सबकुछ इस साल ही चलेगा. आईटी सेक्टर अभी करेक्ट हुआ है, आउट ऑफ फेवर है. रुपया कमजोर है, ऐसे में आईटी सेक्टर को अनदेखा न करें. इस सेक्टर में मौके मिल सकते हैं. रूरल कंजम्प्शन बढ़ने से डिमांड बढ़ेगी तो कुछ सेक्टरों में तेजी आएगी, जिससे कंजम्पशन से जुड़े स्टॉक भी बढ़ सकते हैं.
- AAM के सुनील सिंघानिया ने कहा कि मोटा-मोटी डोमेस्टिक अच्छा लग रहा है. बैंकिंग सेक्टर भी जाहिराना तौर पर पसंद है. पिछले कुछ टाइम में सेक्टर की हलचल थोड़ी थमी है, अभी खरीदारी के लिए अच्छा टाइम है. रूरल में शुगर स्टॉक अच्छे हैं. कॉटन के भाव अच्छे हैं. जून-जुलाई तक रूरल डिमांड से जुड़े शेयरों में अच्छे मौके दिखेंगे. वेडिंग सीजन के चलते जनरल कंजम्पशन भी अच्छा रहेगा. फार्मा अभी अनदेखा किया जा रहा है, उसमें निवेश के मौके बन सकते हैं.
- मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह ने बताया कि इंफ्रा स्ट्रक्चर फोकस में रहना चाहिए. कन्सट्रक्शन, सीमेंट जैसी कंपनियों के सीमेंट चढ़ सकते हैं. लोकसभा चुनाव है तो सरकार वोटरों के हाथों में पैसा रखती है, ऐसे में कंजम्पशन बढ़ता है. कंज्यूमर और लिकर कंपनियों में वॉल्यूम ग्रोथ वगैरह दिखेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:15 PM IST