सस्ता शेयर दिलाएगा दमदार रिटर्न, Budget से पहले खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा
Budget 2020: सुदर्शन केमिकल्स (Sudarshan chemicals) इस बार आपको अच्छा मुनाफा दिला सकती है. वित्त वर्ष 2020-21 के बजट (Budget 2020) में सरकार केमिकल इंडस्ट्री (Chemical Industry) के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है.
निवेशक 500 रुपए तक का शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Sudarshan chemicals आपके बजट में बिल्कुल फिट है.
निवेशक 500 रुपए तक का शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Sudarshan chemicals आपके बजट में बिल्कुल फिट है.
Budget 2020: सुदर्शन केमिकल्स (Sudarshan chemicals) इस बार आपको अच्छा मुनाफा दिला सकती है. वित्त वर्ष 2020-21 के बजट (Budget 2020) में सरकार केमिकल इंडस्ट्री (Chemical Industry) के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. अगर सरकार पॉजिटिव ऐलान करती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा सुदर्शन केमिकल्स (Sudarshan chemicals Share price) को मिलेगा. यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसलिए अगर कोई भी निवेशक बाजार में पैसा लगाने का विचार कर रहा है तो वह इस शेयर में निवेश कर सकता है.
शेयर प्राइस
निवेशक 500 रुपए तक का शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह शेयर आपके बजट में बिल्कुल फिट है. इस समय बाजार में एक शेयर की कीमत 488 रुपए है. आने वाले समय में निवेशकों को इस शेयर से बंपर मुनाफा मिल सकता है.
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट है कम
यह भारत की सबसे बड़ी और विश्व की चौथे नंबर की कलर पिगमेंट कंपनी है. कंपनी का 35 फीसदी का घरेलू मार्केट शेयर है. इसके अलावा यह कंपनी 85 देशों में अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट करती हैं. इसके अलावा अन्य कंपनियों से कम लागत पर मैन्युफैक्चरिंग का फायदा भी कंपनी को मिलता है. बता दें कि कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काफी कम है. वहीं इसकी कॉम्पीटीटर कंपनियों की कॉस्ट काफी ज्यादा है तो इसका फायदा भी कंपनी को मिलता है.
आपके बजट में सस्ता शेयर : जानें दमदार फंडामेंटल वाला सस्ता बजट शेयर, निवेश से मिलेगा दमदार रिटर्न...#Budget2020ZEE #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @deepdbhandari pic.twitter.com/8vvP2a9dtU
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाई प्रोडक्ट मार्जिन पर कंपनी का बड़ा फोकस
इसके अलावा कंपनी वैल्यू एडेड और हाई मार्जिन प्रोडक्ट्स पर बड़ा फोकस है. कंपनी क्षमता बढ़ाने के लिए भी प्लान बना रही है. आने वाले 5 सालों में कंपनी 1000 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके साथ ही आने वाले 5 सालों में कंपनी की आय 3500 से 4000 करोड़ की बढ़त का अनुमान है.
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
बता दें FY19 में कंपनी ने नॉन कोर एसेट बेच दिए हैं. इससे कंपनी की बैलेंसशीट में सुधार हुआ है.
केमिकल इंडस्ट्री पर इस समय इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर लगता है. इस समय फिनिश्ड प्रोडक्ट पर ज्यादा इंपोर्ट लगता है वहीं, रॉ प्रोडक्ट पर कम इंपोर्ट ड्यूटी लगती है.
अगर सरकार इस ड्यूटी को बजट में कम कर देती है तो देश की सभी केमिकल कंपनियों को फायदा मिलेगा. यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है तो इसलिए इसको सबसे ज्यादा फायदा होगा.
ड्यूटी स्ट्रक्चर जब बदलेगा तो खपत और कैशफ्लो दोनों में ही सुधार होगा.
कंपनी के मुनाफे का ट्रेंड-
FY16- 70 करोड़
FY17- 101 करोड़
FY18- 85 करोड़
FY19- 135 करोड़
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
4 सालों में डबल हुआ कंपनी का मुनाफा
बता दें कि पिछले 4 सालों में कंपनी का मुनाफा डबल हो गया है. आगे आने वाले समय में भी कंपनी के मुनाफे में इजाफा ही होगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
01:37 PM IST