बजट 2019 : वित्त मंत्री के भाषण पर गौर कीजिए, 1 रुपये नहीं 2 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये प्रति लीटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस तथा एक्साइज ड्यूटी लगाई है. वित्त मंत्री के इस ऐलान से पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस में 1-1 रुपये का इजाफा करने का ऐलान किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस में 1-1 रुपये का इजाफा करने का ऐलान किया है.
बजट में कुछ चीजों पर राहत मिली है तो कुछ चीजों के दाम बढ़ाए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये प्रति लीटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस तथा एक्साइज ड्यूटी लगाई है. वित्त मंत्री के इस ऐलान से पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा. इसका असर माल भाड़े तथा अन्य वस्तुओं के दामों पर पड़ सकता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने भाषण के अंत में पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 1 रुपया और सड़क तथा आधारभूत सेस में 1 रुपये का इजाफा किया गया है.
वित्त मंत्री की घोषणा के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
FM Nirmala Sitharaman: I propose to increase special additional excise duty and road and infrastructure cess each one by 1 rupee a litre on petrol and diesel pic.twitter.com/y9DoC5IGIX
— ANI (@ANI) July 5, 2019
नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड
वित्त मंत्री ने नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (NTC) का भी ऐलान किया. इस कार्ड का इस्तेमाल देश भर में ट्रेन, मेट्रो और बस में सफर करने के लिए किया जाएगा. एनटीसी को रूपे कार्ड की मदद से चलाया जाएगा. इस कार्ड के जरिये बस का टिकट, पार्किंग खर्च, रेल टिकट सभी एक साथ भुगतान किया जा सकेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के फोकस एरिया में ट्रांसपोर्ट के सभी साधन शामिल हैं और सरकार हाईवे तथा एविएशन के साथ ही वाटरवेज को बढ़ावा देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर छूट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर छूट देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर इंसेंटिव भी दिया जाएगा. बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की हैं. इसके तहत इन गाड़ियों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लोन पर 1.5 लाख तक के लोन को आयकर से मुक्त करने की घोषणाएं शामिल हैं. इससे भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.
02:36 PM IST