M&M, Info Edge, United Spirites में क्या करें निवेशक, नतीजों के बाद बदले स्ट्रैटेजी! यहां जानें
Brokerage on these Stocks: नतीजों के बाद तीनों शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों की आगे की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए, ये जानने के लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं.
Brokerage on these Stocks: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी इंफो एज (Info Edge) और एल्कोहोलिक बेवरेजेस बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिटीज (United Spirites) ने अपने दमदार नतीजे पेश किए. नतीजों के बाद तीनों शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों की आगे की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए, ये जानने के लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने इन तीनों शेयरों अपनी अलग-अलग राय दी और बताया है कि यहां निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए.
M&M में क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1160 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा क्रेडिट सूईस ने यहां आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1050 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 615 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं मॉर्गन स्टैनली ने यहां ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1145 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Info Edge में क्या करें निवेशक
Info Edge के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. मुनाफे में 64 फीसदी की तेजी देखने को मिली और आय में 9.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मार्जिन में गिरावट है. इसके बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी राय इस शेयर पर दी है. CLSA ने यहां बिकवाली की राय दी है और 4040 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी की माने तो कंपनी के मार्जिन में दबाव देखने को मिला है.
इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने इस शेयर में ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखने की राय दी है और 6000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं HSBC ने इस शेयर पर होल्ड की सलाह दी है और 4415 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है
United Spirites पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सूईस ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा Macquarie ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को 660 रुपए से घटाकर 640 रुपए का दिया है. इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 850 रुपए के टारगेट प्राइस तय किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:24 PM IST