LIC Housing Finance के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हैं बुलिश, शेयरहोल्डर्स के लिए ये है नई स्ट्रैटेजी
LIC Housing Finance Stock: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की दमदार कंपनी LIC Housing Finance ने मार्च तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं. यहां जानिए कि ब्रोकरेज फर्म ने क्या राय दी है.
LIC Housing Finance Stock: मौजूदा समय में शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेतों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं आज शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी तकरीबन 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में निवेशकों को पैसा लगाने के लिए अच्छे और दमदार शेयरों की तलाश है. भारी बिकवाली के दौर में निवेशकों को पैसा संभलकर लगाने की सलाह है. वहीं शेयर बाजार में अर्निंग का सीजन चल रहा है और ऐसे में लिस्टेड कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. हाल ही में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की दमदार कंपनी LIC Housing Finance ने मार्च तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं. ऐसे में इस शेयर में पैसा लगाएं या नहीं, ये जानने के लिए ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लेना जरूरी है.
LIC Housing Finance पर क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों को यहां 525 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, एसेट क्वालिटी रिकवरी में सुधार है. होम लोन ग्रोथ मजबूत हो रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 330 रुपए तय कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा पेश किया है. वहीं Credit Suisse ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की राय को बरकरार रखा है और 355 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
बता दें कि कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का NII 1637.5 करोड़ रुपए रहा और यहां 8.8% की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी के मुनाफे में 2.8 गुना बढ़ोतरी देखी गई है और ये 1118.6 करोड़ रुपए रहा है. वहीं GNPA 4.64% तो NNPA 2.7 फीसदी रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:05 PM IST