Tata Group के इस दमदार शेयर में लगाएं पैसा, 43% तक मिल सकता है रिटर्न, जानें टारगेट प्राइस
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स (Tata Motors) निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है और यहां ब्रोकरेज कंपनी ने 43 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है.
Tata Group Share: सोमवार के कारोबारी सेशन यानी 7 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद शेयर बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली और मौजूदा समय में सेंसेक्स में 600 अंकों का सुधार है और ये शेयर करीब 1200 प्वाइंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. लेकिन इस गिरावट में भी अगर आप शेयर बाजार में शेयर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के इस दमदार शेयर में पैसा लगा सकते हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors) निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है और यहां ब्रोकरेज कंपनी ने 43 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है.
Emkay Global ने बढ़ाया टारगेट
एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने टाटा ग्रुप के शेयर यानी टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. यहां खरीदारी के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 575 रुपए का टारगेट प्राइस (Target Price) दिया है. मौजूदा समय में टाटा मोटर्स लिमिटेड का प्राइस 393.85 है और इस शेयर 5.61 फीसदी की गिरावट है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, अगले 1 साल में कंपनी का शेयर न का लेवल छू सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
43 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद
ब्रोकरेज कंपनी एमके ग्लोबल ने टाटा मोटर्स के शेयर पर 575 रुपए का टारगेट प्राइस लगाने की सलाह दी है और इसी टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है. अगर निवेशक टाटा मोटर्स का शेयर आज के करंट मार्केट प्राइस के मुताबिक खरीदते हैं तो निवेशकों को 43 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
फरवरी में बढ़ी कंपनी की सेल
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री लगातार ट्रैक पर आगे बढ़ रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने फरवरी में उसकी कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 73,875 यूनिट हो गई. कंपनी ने फरवरी 2021 में 58,366 यूनिट को डीलरों के पास भेजा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में भी तेजी
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट (tata motors passenger vehicles) में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की भी बिक्री में अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है. सालाना आधार पर यानी फरवरी 2021 के मुकाबले फरवरी 2022 में 478 प्रतिशत की जोरदार ग्रोथ हासिल की है. फरवरी 2021 में जहां कंपनी ने 492 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेची थी, वहीं फरवरी 2022 में कंपनी ने कुल 2846 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज की.
01:15 PM IST